IND vs BAN: शुभमन गिल कप्तान, प्रियांश आर्या को मौका, सिराज की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे के लिए प्लेइंग XI फाइनल
IND vs BAN: शुभमन गिल कप्तान, प्रियांश आर्या को मौका, सिराज की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे के लिए प्लेइंग XI फाइनल

IND vs BAN: भारत में अभी इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। इस लीग के समापन के बाद ही टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त है। इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ही भारत को बांग्लादेश के साथ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घोषणा नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है की आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs BAN) में मौका दिया जा सकता है। कैसी हो सकती है बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया की प्लेइंग इलेवन लिए डालते हैं नजर।

सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं दो खिलाड़ी

आईपीएल में गुजरात की कप्तानी करने वाले और साथ ही बल्लेबाजी में अपना जोर दिखाने वाले टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ-साथ पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा बने प्रियांशआर्य मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर रोहित को टीम से आराम दिया जाता है तो कौन सा खिलाड़ी कप्तान की भूमिका में नजर आएगा।

टीम का मध्यक्रम संभालेंगे ये बल्लेबाज

वही बात करें अगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs BAN) के मध्यक्रम बल्लेबाज की तो नंबर तीन पर विराट कोहली भारतीय टीम को मजबूती देते हुए नजर आ सकते हैं तो जबकि नंबर चार पर इस समय आईपीएल में अपना दमदार प्रदर्शन दिखा रहे श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। जबकि केएल राहुल नंबर 5 पर दिखाई दे सकते हैं। वहीं आईपीएल में पंत का बल्ला बुरी तरीके से फ्लॉप दिखाई दे रहा है। टीम में जडेजा को मौका मिलने की पूरी संभावना हैं।

ये गेंदबाज हो सकते हैं टीम इंडिया में शामिल

मुंबई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या का इस साल बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है तो वही अक्षर पटेल भी इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। गेंदबाजी में को देखें तो मोहम्मद सिराज के साथ-साथ अर्शदीप सिंह और मैदान पर गेंदबाजों को पानी पिलाने वाले जसप्रीत बुमराह को भी टीम में मौका दिया जा सकता है।

IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), प्रियांश आर्य, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ:IPL 2025: हार के बाद ऋषभ पंत को बड़ी खुशखबरी, बीच टूर्नामेंट में लखनऊ की टीम से जुड़ेगा 11 करोड़ का खिलाड़ी, अब हर मैच में जीत पक्का