IND vs BAN TEST SERIES
कानपुर टेस्ट खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकता है ये दिग्गज, देश के लिए आखिरी बार मैदान पर आ सकता है नजर

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 280 रनों के विशाल अंतर से चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया था. इस टेस्ट में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) हीरो बनकर सामने आए थे और उन्होंने अपने आलराउंडर प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. चेन्नई की पिच अश्विन की घरेलू पिच थी जिसका उन्होंने खूब फायदा उठाया और विरोधी टीम को बल्ले और गेंद दोनों से परेशान किया.

भारत (Team India) की तरफ से अश्विन और जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) का एक ऐसा खिलाड़ी भी उनकी टीम में मौजूद था, जिसके पास 19 सालों का अनुभव है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ उसका प्रदर्शन फीका रहा.

IND vs BAN: भारत के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे Shakib Al Hasan

बांग्लादेश (IND vs BAN) के घातक आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पिछले 19 सालों से अपने देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन अब उनकी उम्र हो चुकी है और उनके साथ और उनके बाद डेब्यू करने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. शाकिब अल हसन अब लगभग 38 साल के होने वाले हैं और उनका शरीर क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट में उनका साथ नही दे रहा है, ऐसे में वो कभी भी क्रिकेट के इस लंबे फ़ॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.

भारत (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट में भी उन्हें दिक्कत में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. पहले टेस्ट मैच के दौरान उनके कंधे में कुछ तकलीफ देखी गई, वहीं उनकी उंगली में भी चोट लग गई थी. यही वजह रहा कि पहले टेस्ट में न तो वो बल्ले से और न ही गेंद से योगदान दे सके.

भारत (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट में शाकिब अल हसन को गेंदबाजी में कोई सफलता हासिल नही हुई, वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो शाकिब अल हसन ने पहली पारी में बांग्लादेश के लिए 32 और दूसरी पारी में 25 रनों की पारी खेली थी. वहीं बांग्लादेश के कप्तान ने पहले ही ये बात बोल दिया है कि

“शाकिब अल हसन अगर संन्यास का ऐलान करते हैं, तो हमारे पास दूसरा आलराउंडर मेहदी हसन मिराज पूरी तरह से उनकी जगह लेने को तैयार है.”

IND vs BAN: शाकिब अल हसन का कैसा रहा है करियर

शाकिब अल हसन के करियर की बात करें तो बांग्लादेश के इस आलराउंडर खिलाड़ी ने काफी लंबे समय तक बांग्लादेश की कप्तानी भी की है और लगभग 19 सालों से बांग्लादेश की टीम का बोझ अपने कंधो पर ढो रहे हैं. इन 19 सालों में शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मैच खेले हैं.

इस दौरान 70 टेस्ट मैचों की 128 पारियों में उन्होंने 4600 रन बनाए हैं, जिसमे 5 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं, वहीं गेंद से उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए 242 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 247 वनडे मैचों में इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 7570 रन बनाए हैं, जिसमे 9 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं गेंद से इस फ़ॉर्मेट में उन्होंने 317 विकेट लिए हैं.

अब शाकिब अल हसन के टी20 करियर की बात करें तो इस फ़ॉर्मेट में उन्होंने बांग्लादेश (IND vs BAN) के लिए 129 मैच खेले हैं, जिसमे 121.18 के स्ट्राइक रेट और 23.19 के औसत से 2551 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं, तो शाकिब ने अपने देश के लिए इस फ़ॉर्मेट में 149 विकेट झटके हैं.

ALSO READ: पाकिस्तान को मिला सूर्यकुमार यादव जैसा धाकड़ बल्लेबाज, 120 मीटर के लगाता है छक्के, 40 के औसत से बना रहा रन