IND vs BAN

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज में पहला टेस्ट चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जा रहा है. भारत पहले टेस्ट में हावी हो चुकी है और जीत की और अग्रसर है.  इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम को महज 6 विकेट की जरूरत है और 2 दिन का खेल बचा हुआ है. अब दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम कानपुर पहुँचेगी. लेकिन कानपुर टेस्ट से पहले बड़ा बदलाव किया जायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की के अनुसार ये बदलाव हो सकता है. जीत के बावजूद भारतीय टीम की प्लेइंग XI में बदलाव किया जायेगा.

IND vs BAN के दूसरे टेस्ट में इस दिग्गज गेंदबाज को आराम

IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होने वाला है. 27 सितंबर से कानपुर में शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह जो पहले टेस्ट बांग्लदेश के खिलाफ गेंदबाजी से कोहराम मचा रखे है. पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान के बाद अब दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा जो पहले टेस्ट के खत्म होने के बाद तुरंत किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे टेस्ट मैच (IND vs BAN) में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. चेन्नई में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज के साथ उतरी  है लेकिन कानपुर में टेस्ट में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर के साथ उतर सकती है. कानपुर की पिच स्पिन के लिए मुफीद होती है.

यश दयाल का डेब्यू, इन खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा यश दयाल है . उनका इस मैच में खेलने की संभावना है. जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग XI में यश दयाल का डेब्यू हो सकता है. वही भारतीय टीम अगर स्पिन गेंदबाजी का मौका मिलता है तो कुलदीप यादव को भी इस मैच में मिल सकता है. IND vs BAN दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल की जगह सरफराज खान को भी मौका दिया जा सकता है.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/यश दयाल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

ALSO READ:IND vs BAN: महज 25 साल की उम्र में शुभमन गिल ने ठोका 12वां शतक, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम-जो रूट भी पीछे