6 6 6 6 4 4 4 4 4....इकाना में आया सरफराज का कोहराम, नाबाद ठोका 221 रन, महज 25 गेंद में ठोका शतक, खत्म राहुल का करियर
6 6 6 6 4 4 4 4 4....इकाना में आया सरफराज का कोहराम, नाबाद ठोका 221 रन, महज 25 गेंद में ठोका शतक, खत्म राहुल का करियर

बांग्लादेश के खिलाफ सरफराज खान का चयन हुआ लेकिन प्लेइंग XI में मौके के लिए तरस गए. सीरीज के दौरान ही सरफराज को इधर एक दिन पहले BCCI से रिलीज भी कर दिया. सरफराज खान ईरानी कप में मुंबई टीम का हिस्सा है. वह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहुंच गए ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए. उनकी टीम मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे है. टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. मुंबई टीम बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच इस मैच में पृथ्वी शॉ समेत 3 विकेट जल्दी जल्दी गिर गए.

सरफराज खान ने ठोका दोहरा शतक

मुंबई टीम को मुसीबत से निकालने के कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ सरफराज ने साझेदारी की. और टीम को मुसीबत से निकाला. ना सिर्फ निकला मुंबई को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. इसमें सरफराज ने ऐतिहासिक पारी खेली. सरफराज ने पहले आराम दसे खेलते हुए 150 गेंद में शतक ठोका फिर उन्होंने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कारते हुए 253 गेंद में 200 रन थो दिए.

उन्होंने पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 221 रन बनाये. जिसमे 25 चौका और 4 छक्के भी जड़े. केवल बाउंड्री से उन्होंने 25 गेंद में 100 रन मारा है. 25 चौके से ही 100 रन बनाये.

केएल राहुल की जगह मिलेगा प्लेइंग XI मौका

घरेलु टूर्नामेंट में सरफराज खान पहली बार ऐसा नहीं कर रहे है. वह जब एक बार टिक जाते है तब रनों का पहाड़ कर देते है . वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर चुके है. इंग्लैंड के खिलाफ उनको मौका मिलने पर 3 मैच में 200 रन बनाये थे. उन्होंने 3 अर्द्धशतक भी ठोका  लेकिन फिर भी केएल राहुल के आते ही उनको प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया.

ऐसे में भारतीय टीम में उनका चयन तो हो रहा है लेकिन प्लेइंग XI में मौका नहीं मिल रहा है. वह केएल राहुल की जगह हिस्सा वह जल्द ही टीम इंडिया में ले सकते है.

ALSO READ:न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फाइनल, राहुल-सिराज की छुट्टी, इन 2 खिलाड़ियों को मौका!