भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही है तीन टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकार्ड 297 रन बनाए और जवाब में बांग्लादेश को महज 164 रन पर ही रोक लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 133 रन से मैच जीत लिया। मैच में भारत की ओर से संजू सैमसन ने 111 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
संजू सैमसन ने बताया इनके कहने पर लगाया छक्का
मैच के बाद संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा कि इतने सारे मैच खेलने के बाद मुझे पता है कि क्या दबाव और असफलता से कैसे लड़ना है और मैं कई बार असफल भी हुआ हूं। मेरा पूरा ध्यान फ़ोकस पर था और मैं बस दिखाना चाहता था कि मैं अच्छा कर सकता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि लीडरशिप ने ना सिर्फ़ मुझे शब्दों से बल्कि अपने कार्यों से मुझे बैक किया। पिछले सीरीज़ में मैं दो बार डक पर आउट हुआ था और मेरे दिमाग़ में था कि आगे क्या होगा, लेकिन अभी देखिए मैं यहां हूं। ‘मेरे गुरु मुझसे कहते हैं कि ‘तुम्हें एक ओवर में पांच छक्के लगाने होंगे, मैं इसका इंतजार कर रहा हूं,’ मैं इसका पीछा कर रहा था और आज यही हुआ।’
संजू ने लगाए लगातार 5 छक्के
संजू ने मुकाबले में बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर रिमांड पर लिया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। संजू सैमसन ने पारी के 10वें ओवर में रिशाद हुसैन की गेंदों पर पांच छक्के उड़ाते हुए 10 ओवर में भारत को 150 के पार पहुंचा दिया। सैमसन ने मात्र 47 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए 111 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए सूर्या के साथ 173 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
संजू सैमसन अब भारत के लिए टी20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे बैटर बन गए हैं। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 45 गेंदों पर टी20 में सेंचुरी जमाई थी। नंबर एक पर सूर्या हैं, जिनके नाम 35 गेंदों पर शतक है। अब संजू 40 गेंदों के साथ दूससे नंबर पर काबिज हो चुके हैं।