भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का क्लीनस्वीप कर दिया है. टी20 सीरीज से पहले टेस्ट सीरीज में रोहित की कप्तानी वाली भरतीय टीम ने भी बांग्लादेश को 2-0 से और अब टी20 में 3-0 से बांग्लादेश को घर में बुलाकर बुरी तरह हराया. अंतिम मैच में कप्तान सूर्या ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज ने अग्रेसन के साथ खेलन शुरू किया . कप्तान सूर्या और संजू सैमसन ने जबरदस्त पारी खेली.
संजू सैमसन ने महज 40 गेंद में शतक ठोक कर रिकॉर्ड बना दिया. यह उनका टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक था. लगातार 2 पारी में फ्लॉप होने के बाद संजू ने बेहतरीन पारी खेली. और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता . इसके बाद संजू ने बात करते हुए कहा कि ,
संजू सैमसन ने अपने प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा
संजू सैमसन की शानदार पारी के बाद उन्होंने अंतिम 2 मैच फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया में दुबारा मौका मिलने पर आशा खो दिया था, संजू ने कहा कि,
मैं अपने आप से कहता रहता हूं कि मुझे बस ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, अपना प्रेक्टिस जारी रखना है, खुद पर विश्वास रखें और एक दिन जरुर सपना पूरा होगा. देश के लिए खेलते हुए आप काफी दबाव में हैं। वह दबाव था, मैं प्रदर्शन करना चाहता था और मैं दिखाना चाहता था कि मैं क्या करने में सक्षम हूं. मैं खुद को याद दिलाता रहा कि मुझे इसे जितना संभव हो उतना बुनियादी रखना है, एक समय में एक गेंद पर ध्यान केंद्रित करना है, अपने शॉट्स खेलते रहना है.
संजू ने जहा 3 हफ्ते पहले ही मुझे बताया गया था सूर्या और गंभीर ने बताया- मुझे ओपनिंग करनी होगी. जिसके बाद मै तैयारी में जुट गया.
संजू सैमसन ने कहा- मुझे लगा अब कभी नहीं मौका मिलेगा
संजू सैमसन ने आगे कहा कि, ड्रेसिंग रूम और नेतृत्व समूह जो हमारे पास है, वे मुझसे कहते रहते हैं, “मुझे पता है कि आपके पास किस प्रकार की प्रतिभा है और हम आपमें विश्वास करते हैं चाहे कुछ भी हो,” शब्दों में नहीं, बल्कि ग्राउ में भी उन्होंने मुझे दिखाया. पिछली सीरीज में मुझे दो बार शून्य पर आउट होना पड़ा और मैं अपने केरल तरीके से सोचते हुए कहता, “क्या होगा भाई,” लेकिन उन्होंने इस सीरीज में मेरा समर्थन किया और मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अपने कप्तान और कोच को मुस्कुराने के लिए कुछ दिया। (उनके विजय पंच पर) इसकी एक लंबी कहानी है। मैं पिछले एक साल से ऐसा कुछ (एक ओवर में पांच छक्के) करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं इसका पीछा कर रहा था और यह आज हो गया।’