IND vs BAN: भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेल रही है. लेकिन इसके बाद ही भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम होने वाला है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलेगी. इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है.
ऐसे में कई सीनियर खिलाड़ी जो टी20 को अलविदा तो कह चुके है जिसके बाद से ही भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब सीधे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs BAN) खेली जानी . यह 3 टी20 मैच बांग्लादेश की धरती पर होगा.
अगले टी20 सीरीज में संजू का पत्ता साफ़
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. टीम इंडिया के लिए अभी तक सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जीत भले ही हासिल किया हो लेकिन अगले टी20 विश्वकप 2026 को देखेत हुए कई खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.
भारतीय टीम संजू सैमसन को मौका अच्छा ख़ासा दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी वह एक पारी खेलकर फ्लॉप ही होते है. उन्होंने हालांकि लगतार शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी कमजोरी सामने आ गयी. और वह पूरे मैच में लगतार एक ही तरीके से आउट हुए. अब उनको शायद ही मौका मिले.
ऋतुराज-चहल की वापसी
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज में संजू के बाहर होते ही ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है. उनका हर घरेलु क्रिकेट में रन बनाना और बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उनको टी20 स्क्वाड में अब तक मौका नहीं मिल रहा था लेकिन ऋतुराज की किस्मत बभी चमक सकती है. सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज में आराम भी दिया जा सकता है. सूर्या के बल्ले से ना घरेलु क्रिकेट में और ना टी20 में रन बन सके है. ऐसे में हाल ही ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए कप्तानी कर चुके ऋतुराज को कमान भी सौपी जा सकती है. इस सीरीज में भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भी मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजी में मयंक यादव जैसे युवा गेंदबाजी की किम्सत चमक सकती है.
IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, ईशान किशन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती