IND vs BAN: भारतीय टीम को एक लंबे गैप के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) से शुरुआत करनी है. 19 सितम्बर को पहला टेस्ट खेला जायेगा. इसके लिए पहला मैच में चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. टेस्ट मैच के लिए स्पिन पिच तैयार करवा सकती है. जिसके लिए भारतीय टीम का प्लेइंग XI अलग दिख सकता है. जिसमे स्पिनर को ज्यादा खेलाया जा सकता है. ऐसे में रोहित शर्मा अजिगरी खिलाड़ी का भी त्याग करेंगे.
भारतीय टेस्ट टीम (IND vs BAN) की प्लेइंग XI की बात करे तो कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर किन खिलाड़ियों को मौका देंगे ये लगभग फाइनल. आइये जानते है टीम इंडिया की प्लेइंग..
IND vs BAN के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
भारतीय टीम के चयनकर्ता अजीत आगरकर IND vs BAN टेस्ट मैच में किन खिलाड़ी को मौका दे सकते है. उनमे सबसे पहले नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली का है. वही ओपनिंग की बात करे तो रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. जो विस्फोटक जोड़ी बन सकती है. मिडिल ऑर्डर की बात करे तो पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर शुभमन गिल को उतारा जाएगा. नंबर 4 पर विराट कोहली उतरेंगे. नंबर 5 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल में टक्कर देखने को मिल सकता है. लेकिन इसके लिए रोहित ध्रुव जुरेल का त्याग कर सकते है और पंत को मौका दे सकते है.
नंबर 6 पार किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है उसमे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर में टक्कर हो सकता है लेकिन केएल राहुल को ही रोहित चुनेंगे. और श्रेयस का त्याग कर सकते है.
इस ऑलराउंडर को मिलेगा मौका
पहले टेस्ट (IND vs BAN) में ऑलराउंडर के लिए रवींद्र जडेजा को मौका मिलेगा जो बल्ले और गेंद से टीम इंडिया के लिए धार बनेंगे. स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है. वही तेज गेंदबाजी की बात के तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.