भारतीय टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ ही 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. हालांकि इस टी20 सीरीज के लिए पूरी भारतीय टीम बदल जाएगी. बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी वाली टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, ऐसे में इन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया जाएगा.
भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा नही की है. आइए नजर डालते हैं बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए किन 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
IND vs BAN:सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, तो इन्हें मिल सकती है उप कप्तान की जिम्मेदारी
भारत और श्रीलंका के बीच हुई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान चुना गया था, तो वहीं उनके सहयोगी के रूप में शुभमन गिल को चुना गया था, लेकिन अब जब शुभमन गिल इस टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नही हैं, तो कौन इस सीरीज पर टीम का नया उप कप्तान हो सकता है ये बड़ा सवाल है.
सूर्यकुमार यादव का आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 तक टीम इंडिया का टी20 कप्तान बने रहना तय है, लेकिन उप कप्तान के रूप में शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या के रूप में 2 विकल्प भारत के पास मौजूद हैं. भविष्य में तीनो फ़ॉर्मेट की कप्तानी को ध्यान में रखकर शुभमन गिल को ही उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या ये जिम्मेदारी टी20 में सम्भाल सकते हैं.
IND vs BAN:आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर भविष्य की टीम इंडिया बनाने में लगे हुए हैं, ऐसे में हर सीरीज में वो कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों में 3 नाम सबसे आगे हैं.
लखनऊ सुपर जायंटस के लिए मयंक यादव ने सिर्फ 4 मैच ही खेले, इस दौरान मयंक 2 बार चोटिल हो गये. 4 मैच खेलते हुए मयंक यादव 12.1 ओवर गेंदबाजी की और 7 विकेट अपने नाम किए, इस दौरान उन्होंने 150kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर सभी को अपना मुरीद बना लिया. मयंक की इकॉनमी भी 7 से कम रही.
वहीं शशांक सिंह ने अकेले दम पर पंजाब किंग्स को कई हारे हुए मैच जिताए, शशांक सिंह आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और गलती से फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल नीलामी में खरीद लिया था, लेकिन जब इस खिलाड़ी को मौका मिला तो मैच विनर बनकर सामने आया.
शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 44.25 की औसत से 354 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162 के आसपास रहा. शशांक ने शिखर धवन के चोटिल होने के बाद अपने दम पर कई मैच पंजाब किंग्स को जिताया.
समीर रिजवी ने आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नही किया, लेकिन अभी हाल ही में UP टी20 लीग में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है.
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, समीर रिजवी, शशांक सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , मयंक यादव, मोहम्मद सिराज.