भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच खेला गया. टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हराया. हालाँकि टेस्ट से बिलकुल अलग टी20 का स्क्वाड था. यह बिलकुल नई टीम थी जिसमे ओपनर भी नहीं चुने गये थे. भारतीय टीम ने बांग्लादेश इसके बाद भी बुरी तरह से अंतिम टी20 में हराया. अंतिम मैच में भारत ने 297 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश को 133 रन से हराया. सूर्या और संजू ने ऐतिहासिक पारी खेली. संजू ने जबरदस्त शतक लगाया. मैच के बाद हालाँकि एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया.
बांग्लादेश सीरीज खत्म होते इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास
बांग्लादेश सीरीज खत्म होते भारतीय टीम में इतिहास रच दिया. वही बांग्लादेश के लिए एक बुरा सपना साबित हुआ. जहाँ पाकिस्तान को उनके घर में ही हारा कर आई यह टी मजबूत दिख रही थी लेकिन यहाँ पर भारत ने बुरी तरह से हराया. इस बीच बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने इस टी20 से पहले ही यह ऐलान कर दिया था वह अब केवल वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे और टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंनेटेस्ट क्रिकेट से 2021 में ही संन्यास ले लिया था.
टी20 से विराट-रोहित ने भी लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट और रोहित ने टी20 विश्वकप खत्म होते ही संन्यास ले चुके है. इसी बीच बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने टेस्ट संन्यास का ऐलान कर दिया. वह टी20 से पहले उन्होंने संन्यास ले लिया था. इस सीरीज के साथ ही बांग्लादेश के दो दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है.