IND vs BAN: 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के तहत किया जायेगा. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कमान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में है.
इस टेस्ट सीरीज के लिए एक तरफ जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और विराट कोहली (Virat Kohli) की लंबे समय बाद वापसी हुई है, वहीं यश दयाल (Yash Dayal) को डेब्यू का मौका मिला है. ऐसे में टीम की घोषणा होने के बाद सभी के मन में प्लेइंग 11 को लेकर सवाल है कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और कौन बेंच गर्म करते नजर आयेंगे.
IND vs BAN: सरफराज खान की होगी प्लेइंग 11 से छुट्टी
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के प्लेइंग 11 की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान और पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप रहे केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग 11 में जगह देने की होगी. हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल को सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
रोहित शर्मा के चोटिल होकर स्वदेश लौटने के बाद केएल राहुल ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी, वहीं इस साल के शुरुआत में जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हुई थी, तो केएल राहुल को भारतीय टीम में मौका दिया गया थे, लेकिन चोट की वजह से वो बाहर हो गये थे.
अब जब बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जानी है और केएल राहुल 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, तो खबरें आ रही हैं कि केएल राहुल को सरफराज खान से पहले प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा. इसके पीछे की वजह उनका अनुभव और अभी हाल ही में दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की दूसरी पारी में उनकी अर्धशतकीय पारी है.
पीटीआई ने बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र के हवाले से इस बात की पुष्टि करते हुए लिखा कि
“राहुल का अनुभव उन्हें सरफराज पर वरीयता देगा, जिन्होंने 15 फरवरी 2024 को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. अंतिम तीन टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था. वहीं, पिछले तीन टेस्ट मैचों में केएल ने साउथ अफ्रीका में शतक बनाया और आखिरी टेस्ट में 86 रन की पारी खेली थी.”
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है बीसीसीआई की नजर
भारतीय टीम की नजर इस साल नवंबर-दिसम्बर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है. भारतीय टीम ने 2014 के बाद से लगातार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया हुआ है और आगे भी इसे जारी रखना चाहती है, इसके लिए बीसीसीआई ने एक मजबूत टीम चुनने के लिए भारत में होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों का उपयोग करेगी.
ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अगर ध्यान में रखा जाए, तो बीसीसीआई सरफराज खान की जगह केएल राहुल को प्लेइंग 11 में मौका देने पर जोर देगी.