IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में भारत ने बनाया एक साथ 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे तेज 50, 100, 150, रोहित, यशस्वी, केएल सब ने बल्ले से जमकर कुटा
IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में भारत ने बनाया एक साथ 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे तेज 50, 100, 150, रोहित, यशस्वी, केएल सब ने बल्ले से जमकर कुटा

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से भारत आगे है. दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया. बारिश से प्रभावित इस मैच में 2 दिन का नुकसान हुआ. पहले दिन में भी केवल 35 ओवर का मैच हुआ. जिसमे बांग्लादेश ने 107 रन बना सकी और 3 विकेटक गिरे. वही खेल दुबारा चौथे दिन शुरू हुआ. मैच शुरू होने से पहले ड्रा की ओर जा रहा था लेकिन गौतम गंभीर की प्लानिंग ने मैच को  बेहद रोमांचक बना दिया है. चौथे दिन भारत 7 विकेट झटके और बांग्लादेश को 233 रन पर ऑलआउट किया. इसके बाद भारतीय टीम ने तूफानी पारी खेली और कई सारे रिकॉर्ड बना दिए.

IND vs BAN में भारतीय टीम ने टेस्ट में बल्ले से जमकर कुटा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरे टेस्ट में चौथे दिन कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गए. भारत ने एक दिन में ही पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए. IND vs BAN में भारत जब बल्लेबाजी करने उतरा तो बांग्लादेशी गेंदबाजो पर जमकर कहर बरपाया. रोहित-यशस्वी ने चौके और छक्के से पारी की शुरुआत की दोनों ने मिलाकर टीम का स्कोर 3 ओवर में  51 रन पर पहुंचा दिया बिना किसी नुकसान के जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में  किसी टीम द्वारा सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड है. जो भारत ने यह कारनामा किया है.

फिर भारत ने अगला रिकॉर्ड सबसे तेज 100 रन बनाने का है 10.1 ओवर में सबसे तेज 100 रन का अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर नया रिकॉर्ड बनाया. या रिकॉर्ड भारत ने पहले 12.2 ओवर में सबसे तेज 100 रन बनाने का भारत के नाम दर्ज था. जिसमे 2021 में ही यशस्वी, रोहित, गिल ने ही ये कमाल किया था को अभी भी इन्ही खिलाड़ी ने किया है.

टेस्ट में सबसे तेज 150, 200, 250 का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट अपने धीमी पारी जाना जाता है. लेकिन IND vs BAN में भारत ने तेज पारी का रिकॉर्ड बनाया है. 50 और 100 के बाद सबसे तेज 150, 200, 250 बनाने का रिकॉर्ड भी भारत ने ही आज बनाया. यह स्कोर भारत ने 18.2 में 150 बनाया, 24.2 ओवर  में सबसे तेज 200 का रिकॉर्ड बनाया, वही 30.1 ओवर  205 रन सबसे तेज बनाया. भारत के इस पारी में आज सारे बल्लेबाजो ने तेज तरार पारी खेली. यशस्वी ने 72 रन गिल ने 39 कोहली ने 47 और केएल राहुल 68 रन की तेज तरार पारी खेली.

ALSO READ:IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बीच मैच में भारत को भारी नुकसान, रोहित-गंभीर के फैसले से बढ़ी मुसीबत, WTC फाइनल पर खतरा