भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैच खेला जाना है. अभी भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5टी20 और 3 वनडे मैच खेलना है. भारतीय टीम इस साल का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ मैच से करेगी. वही इस सीरीज के बाद भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना होगी. भारतीय टीम 22 जनवरी से 2 फरवरी तक इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वही 6, 9, 12 फरवरी को भारत वनडे सीरीज खेलेगा. इसके बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा. वही इसके बाद भारत का वनडे मैच बांग्लादेश से होना है. इस ODI सीरीज के लिए भारत बांग्लादेश का दौरा करेगा.
ईशान-ऋतुराज की बांग्लादेश के खिलाफ एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल का रोमांच शुरू होगा. उकसे बाद भारत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेलेगा. इस सीरीज में भारतीय टीम पूरी तरह से बदल सकती है. रोहित शर्मा और विराट जैसे खिलाड़ी को आराम दिया जायेगा. हालाँकि बांग्लादेश को भारत हल्के में नहीं लेगा. अंतिम बार 2022 में भारत बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज हारना पड़ा था.
इस बार की टीम में युवा खिलाड़ी होंगे और ईशान किशन की वनडे में वापसी हो सकती है. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ ही 131 गेंद में 210 रन की तूफानी पारी खेली थी. इसलिए एक बार फिर उनको वनडे में मौका दिया जा सकता है. वही लम्बे समय से बाहर चल रहे है बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मेंरुतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है.
ये खिलाड़ी होंगे कप्तान और उपकप्तान
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में कप्तान है. लेकिन हाल के प्रदर्शन को देखते हुए 37 साल के रोहित की छुट्टी अब तय हो चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही कप्तान बदल सकते है. ऐसे में वनडे में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान वही उपकप्तान शुभमन गिल उपकप्तान बनाया जा सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ युवा खिलाड़ी के साथ कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी एंट्री ले सकते है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या(कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव