ISHAN KISHAN ABHISHEK SHARMA T20I IND VS BAN
बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम फाइनल, 8 आलराउंडर्स को मौका, ईशान, अभिषेक की वापसी!

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मौजूदा समय में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 280 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की है, तो वहीं दूसरे टेस्ट का पहले दिन का ही खेल हुआ है. अब इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.

अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अब तक टीम की घोषणा नही की है, लेकिन आज हम आपको इस सीरीज के लिए सम्भावित टीम के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.

IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के साथ ईशान और अभिषेक की होगी वापसी

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की बतौर कप्तान वापसी होगी. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अंतिम मैच श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हुआ था, वहीं इसी मैच के साथ ही हार्दिक पंड्या ने भी भारत के लिए अंतिम मैच खेला था, तो अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हार्दिक पंड्या भी मैदान पर वापसी कर सकते है.

इसके अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा की भी बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है, क्योंकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे, इन दोनों खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.

वहीं 2023 में अपना अंतिम टी20 खेलने वाले ईशान किशन की भी काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज और विकेटकीपर टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को मौका

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका मिल सकता है, तो वहीं नवदीप सैनी को आईपीएल 2024 में पर्पल कैप विनर रहे उनकी भी लंबे समय बार भारतीय टी20 टीम में वापसी हो सकती है.

इसके साथ ही बतौर आलराउंडर टीम में हार्दिक पंड्या और रियान पराग के अलावा अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और नीतीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया में नजर आने वाले हैं.

IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड

ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, नवदीप सैनी, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार

ALSO READ: IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस में दरार, रोहित शर्मा समेत इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने किया टीम का साथ छोड़ने का फैसला!