IND vs BAN TEAM INDIA VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. पहली पारी में भारतीय टीम (Team India) ने अश्विन और जडेजा (Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja) की शानदार पारी की बदौलत पहली पारी में 376 रन बनाया, वहीं बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) को मात्र 149 रनों पर समेट दिया. वहीं दूसरी पारी में भी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 3 विकेट गंवाकर 81 रन बना चुकी है. भारतीय टीम इस समय भले ही मजबूत स्थिति में है, लेकिन टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी टॉप ऑर्डर के रूप में उभर कर सामने आया है.

पहली पारी में भारतीय टीम (Team India) के टॉप 3 बल्लेबाज मात्र 34 रनों पर आउट हो गये, इसके बाद अब दूसरी पारी में भी टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज 67 रनों पर ही पवेलियन लौट गये. ऐसे में टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर की कमजोरी सामने निकल कर आई है.

IND vs BAN: पहले टेस्ट में पूरी तरह फेल रहे विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, पहले टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले से 23 रन तो रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ 11 रन निकला है. इसके साथ पहले पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) खाता भी नहीं खोल सके थे, तो दूसरी पारी में 33 रन बनाकर नाबाद हैं.

इसके अलावा केएल राहुल (KL Rahul) की बात करें तो केएल राहुल ने पहली पारी में 16 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरी पारी में अभी तक उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है.

भारत को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) जैसी टीमों के साथ मैच खेलना है, ऐसे में भारत के टॉप ऑर्डर का इस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नही है. भारत को 2 मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना है, तो ऐसे में टीम इंडिया को जल्द से जल्द इसे सुधारने की जरूरत है.

भारतीय टीम के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है.

IND vs BAN: भारत को खली इन 2 खिलाड़ियों की बांग्लादेश के खिलाफ कमी

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट मैच में भारतीय टीम को सबसे ज्यादा परेशानी टॉप ऑर्डर को लेकर हुई है. इस दौरान भारतीय टीम को सबसे ज्यादा कमी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkaya Rahane) की साफ तौर पर खली. इन दोनों ने कई सालों तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है. ये दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर हमेशा दीवार बनकर खड़े हो जाते थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2023 में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था.

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (ICC World Test Championship 2023 Final) का फाइनल खेला था, जबकि अजिंक्य रहाणे ने आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. बात करें चेतेश्वर पुजारा की तो उन्होंने 103 टेस्ट मैच में 43.60 की शानदार औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने इस दौरान 19 शतक और 35 अर्धशतक भी जड़ा था. वहीं अजिंक्य रहाणे की बात करें तो रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेलते हुए 38.46 की औसत के साथ 5077 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक के अलावा 26 अर्धशतक दर्ज है.

ALSO READ: “हाईट नहीं है, निकल जायेगी लेग साइड” स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुईं ऋषभ पंत की ये बातें, अश्विन को भी लगाई थी फटकार