आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. भारतीय टीम (Team India) इस दौरान अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से होने वाला है. भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो बिना किसी टीम पर निर्भर रहे बिना सेमीफाइनल पहुंचने के लिए अपने लीग के सभी 3 मैचों में जीत हासिल करनी होगी.
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला मैच 20 फरवरी को खेला जाना है, इस मैच से 2 दिन पहले ही टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 लगभग फाइनल हो चुकी है. आइए नजर डालते हैं भारतीय टीम की सम्भावित प्लेइंग 11 पर.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे Team India के लिए पारी की शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए पारी की शुरुआत एक बार फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही करते हुए नजर आएंगे. बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को बतौर ओपनर जगह दी है, इन दोनों के अलावा भारत के पास कोई बैकअप ओपनर नही है. बीसीसीआई ने अपडेटेड टीम में यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को जगह दी है.
ऐसे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही टीम इंडिया (Team India) के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए इंग्लैंड दौरे पर अच्छे खासे रन बनाए थे. रोहित शर्मा के बल्ले से 3 मैचों में 1 शतकीय पारी निकली थी, लेकिन शुभमन गिल ने 2 मैचों में अर्द्धशतक लगाया, जबकि 1 मैच में शतकीय पारी खेली.
मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों को मौका
भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली को नंबर 3 पर मौका दे सकती है. नंबर 4 पर भारत के लिए श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे. वहीं बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का खेलना तय है. केएल राहुल, नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे.
इसके अलावा भारत के पास हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में आलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम इंडिया के लिए बतौर आलराउंडर खेलते हुए नजर आएंगे. अक्षर पटेल नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, तो नंबर 7 पर हार्दिक पंड्या और नंबर 8 पर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे.
Team India’s Likely playing XI in Champions Trophy 2025: (ESPNcricinfo).
Rohit (C), Gill, Kohli, Shreyas, KL Rahul, Hardik, Jadeja, Axar, Kuldeep, Arshdeep, Shami. pic.twitter.com/EkzC6uBwKy
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 17, 2025
इन गेंदबाजों के साथ उतरेगा भारत
भारतीय टीम के अगर मुख्य गेंदबाजों की बात करें तो बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलना तय है, वहीं बतौर तेज गेंदबाज भारत के पास अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी जैसा अनुभवी गेंदबाज मौजूद है.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.