ICC CAN FINE BANGLADESH
IND vs BAN: अश्विन-जडेजा के प्रहार से बांग्लादेश ने खोई अकल, कर दी ऐसी गलती टूट जायेगा WTC FINAL खेलने का सपना

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है और अब तक भारतीय टीम (Team India) मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने टॉस जीता और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

हालांकि इसके बाद कुछ छोटी साझेदारियां हुईं और भारतीय टीम जल्दी झटको से उबरी, लेकिन इसके बाद अश्विन (Ravichandran Ashwin) और जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारतीय पारी की जिम्मेदारी सम्भाली और दोनों के बीच 199 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए.

IND vs BAN:अश्विन और जडेजा की पारी से परेशान बांग्लादेश ने की ये गलती

एक समय था जब बांग्लादेश (IND vs BAN) ने सिर्फ 144 रनों पर भारत के सभी मुख्य बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत को पवेलियन की राह दिखा दिया था. इसके बाद भारत की पारी की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के कंधे पर आई.

रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने इस काम को बखूबी निभाया. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 7वें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान रविंद्र जडेजा अपना शतक बनाने से चूक गये. रविंद्र जडेजा ने 124 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं अश्विन ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए. अश्विन ने अपनी इस मैराथन पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े.

रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की घातक हो रही इस पारी से बांग्लादेश की टीम इतना हडबडा गई कि उनसे एक गलती हो गई, जिसके बाद अब आईसीसी उन पर एक्शन ले सकता है और वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो सकती है.

दरअसल कल बांग्लादेश को पहले दिन 90 ओवर गेंदबाजी करनी थी, लेकिन 30 मिनट अतिरिक्त मिलने के बावजूद भी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 80 ओवर ही गेंदबाजी कर सकी जो निर्धारित 90 ओवरों से 10 ओवर कम है, जिसकी वजह से बांग्लादेश की टीम पर आईसीसी एक्शन ले सकती है.

IND vs BAN: बांग्लादेश को क्या सजा दे सकती है आईसीसी

पहले दिन निर्धारित 90 ओवर से 10 ओवर कम डालने की वजह से बांग्लादेश की टीम पर जुर्माना लगाया जा सकता है. आईसीसी, बांग्लादेश टीम की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट में कटौती कर सकती है, इसके साथ ही कप्तान समेत पूरी टीम पर मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है.

इसके पहले भी बांग्लादेश की टीम (IND vs BAN) ने पाकिस्तान के साथ हुई टेस्ट सीरीज में भी यही गलती की थी, उस समय बांग्लादेश के 3 पॉइंट काटे गये थे और यही वजह है कि न्यूजीलैंड के साथ बराबर पीसीटी होने के बावजूद बांग्लादेश चौथे स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है.

अब इस बार भी बांग्लादेश (IND vs BAN) को ये सजा मिली तो टीम के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने का सपना अधुरा रह जाएगा.

ALSO READ:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, 150kmph वाले 6 तेज गेंदबाजों के साथ उड़ान भरेंगे रोहित शर्मा!