भारत बनाम बांग्लादेश के बीच एक बार फिर भिड़ंत होने वाली है. बांग्लादेश ने पिछले साल भारत का दौरा किया था जहाँ भारत ने इस टीम को आसानी से हराया था. भारत अभी चैंपियंस ट्रॉफी में फोकस है लेकिन वही टी20 स्क्वाड अब बांग्लादेश जाने की तैयारी में है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में सूर्या की कप्तानी में मिली जीत के बाद अब भारत का अगल टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होना है. जो आईपीएल के बाद के बाद होगा . ऐसे में भारतीय टीम के टी20 स्क्वाड में कुछ नाम ऐसे है उनका खेलना पक्का है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी वापसी के स्क्वाड पर नजर डालते है.
हार्दिक-संजू बाहर
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच के साथ ही 3 वनडे मैच भी खेलना है. भारतीय टीम के लिए ऐसे में यह टूर बेहद अहम् है क्योकि बांग्लादेश अपने धरती पर बेहद खतरनाक हो जाती है. ऐसे में भारत अपनी मजबूत टीम के साथ उतरेगी. वही टी20 स्क्वाड से हार्दिक को आराम दिया जा सकता हिया. दरअसल भारत को वनडे मैच भी खेलना है. और भारतीय टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के लिए कई विकल्प खुल चुके है. ऐसे में वह वनडे का स्क्वाड में हिस्सा हो सकते है और टी20 से बाहर हो सकते है. संजू सैमसन पर भी अब बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ संजू की कमी खुलकर सबके सामने आ गयी है. संजू एक मैच में भी नही चले और सेम तरीके से लगातार आउट हुए. अब बांग्लादेश के खिलाफ उनकी जगह तय नहीं लग रहा है.
नितीश रेड्डी को मौका, मयंक की वापसी
अगस्त महीने में होने वाले इस सीरीज में संजू सैमसन के बाहर होते ही विकेटकीपिंग के लिए लिए ऋषभ पंत का लम्बे समय बाद टी20 इ वापसी होगा. वह टी20 विश्वकप में भारत को चैंपियन बना सकते है. हार्दिक पांड्या के बाहर होते ही तेज गेंदबाज ऑलराउंडर में नितीश कुमार रेड्डी और शिवम दुबे की वापसी हो सकती है. वही गेंदबाजी में मयंक यादव भी फिट हो सकते है अभी वह NCA में जमकर अपनी फिटनेस को लेकर मेहनत कर रहे है . और भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव