IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बीच मैच में भारत को भारी नुकसान, रोहित-गंभीर के फैसले से बढ़ी मुसीबत, WTC फाइनल पर खतरा

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में स्टेडियम में खेला जा रहा है. IND vs BAN दोनों टीम इस मैच को जीतने की चाह लिए है लेकिन उससे पहले बुरी खबर भी आ गयी है. चौथे दिन का खेल शुरू हो गया लेकिन इसके बावजूद मुसीबत बढ़ गयी है. इस मैच में पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ जिसमे बांग्लादेश ने 107 रन बनाया और महज 3 विकेट गंवाये. उसके दो दिन का पूरा मैच रद्द हो गया. अब चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. लेकिन रोहित के फैसले बड़ी मुसीबत हो सकती है.

IND vs BAN में चौथे दिन भारत को नुकसान, रोहित के फैसले से बढ़ी मुसीबत

IND vs BAN के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. और मौसम बिलकुल साफ़ है धुप खिली हुई है. आज 98 ओवर का खेल होना है. हर सेशन का टाइम भी बढ़ा दिया गया है,. कानपुर के मैदान बिलकुल फ्रेश है पिच से मदद नहीं दिख रही है. ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी ये मैच जल्दी निपटा कर खत्म करे. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. और यह मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है. चूकी भारत का पड़ला इस मैच में भारी है. और अगर यह मैच ड्रा होती है तो बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.

रोहित-गंभीर के फैसले से भारत को नुकसान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मैच भारत के लिए बेहद अहम् था. भारत फाइनल के करीब है ऐसे में यह घरेलु मैदान पर हो रहे मैच में भारत हर कीमत पर फायदा उठाना चाहेगी. लेकिन रोहित ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लेकर चौका दिया. वही भारत को पहले दिन के मैच में 8 ओवर के बाद ही स्प्पिनर अश्विन को लगाना पड़ा.

तेज गेंदबाज के लिए कोई मदद नहीं दिख रही थी. और गंभीर रोहित टीम में 3 पेसर रखा वही कुलदीप को बाहर कर दिया. ऐसे में अब चौथे दिन भी विकेट निकालना भारत के लिए मुश्किल लगता है. और यह भारत का ड्रा खेलनी मज़बूरी होगी. गर भारत ड्रा खेलने को मजबूर हुआ तो दोनों टीमों को 4-4 पॉइंट मिलेंगे. और भारत जीत जाती तो 12 पॉइंट का भारत को फायदा होता है.

 ALSO READ:IND vs BAN: 42 गेंदों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी को मौका, भारत को अंडर-19 विश्व कप हराने वाले 6 खिलाड़ी शामिल, बांग्लादेश ने घोषित की 3 टी20 मैचों के लिए मजबूत टीम