भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैच में पहला मैच हारने के बाद कप्तान नजमुल शान्तो ने बड़ा बयान दिया है. बता दें, इस सीरीज से पहले पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और उनके ही घर में हरा दिया था. लेकिन IND vs BAN में भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में जबरदस्त हार मिली है. भारत ने पहली पारी 376 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन बांग्लादेश महज 146 पर ऑलआउट हुई. दूसरे पारी में भी भारतीय टीम 234 बनाकर पारी घोषित कर दिया.
बांग्लादेश के खिलाफ 500 से ऊपर का लक्ष्य दिया लेकिन बांग्लादेश की टीम चौथे दिन लंच से पहले ऑलआउट हो गयी और महज 234 रन बना सकी. भारत ने यह मैच 280 रन से जीत लिया.
IND vs BAN में हार के बाद बोले कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो
IND vs BAN सीरीज के पहले मैच में भारत से मिली 280 रन से हार के बाद कप्तान ने नजमुल हुसैन शान्तो ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, “जिस तरह से हसन, तस्कीन और राणा ने शुरुआती 2-3 घंटों में गेंदबाजी की, वह प्रभावशाली था. इसके बाद भारत ने अच्छी बैटिंग की. सीमिंग ऑप्शन- सभी ने योगदान दिया. जिस तरह से हमने नई गेंद के साथ गेंदबाजी की, वह प्रभावशाली है.”
आगे गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, “पिछली कुछ सीरीज में हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें उसे बरकरार रखना होगा. एक बल्लेबाज के रूप में, मैं हमेशा योगदान देने की कोशिश करता हूं. मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेता हूं. नतीजे के बारे में सोचे बगैर जहां तक हो सकता है बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं. बस अपनी प्रोसेस को फॉलो करने का प्रयास करता हूं और अपनी ताकत के साथ खेलता हूं, हम यही करना चाहते थे.”
भारत से हार के बाद WTC में बांग्लादेश को नुकसान
इस सीरीज से पहले पाकिस्तान को हराने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश ने छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंची थी लेकिन भारत से पहला मैच ही हारने के बाद जबरदस्त नुकसान हुआ है. 39 प्रतिशात जीत के अंको के साथ सीधे चौथे से छठवे नंबर पर पहुंच गया. वही भारत को जबरदस्त फायदा हुआ है 71 प्रतिशत जीत के साथ अंक फाइनल के लिए और मजबूत हो गयी.