IND vs BAN 2ND TEST DAY 4

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है. पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था, लेकिन उसके बाद 2 दिन बारिश की वजह से मैच नही खेला जा सका. इसके बाद आज मैच के चौथे दिन वहीं से मैच शुरू हुआ. पहले दिन बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे.

अब आज भारतीय टीम (Team India) ने इसके आगे खेलते हुए न सिर्फ बांग्लादेश (IND vs BAN) को आल आउट किया बल्कि 52 रनों की लीड के साथ पारी घोषित की और दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के 2 विकेट झटक लिया है. आइए जानते हैं, अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ये मैच जीतना है, तो अंतिम दिन कौन से 3 काम करने होंगे.

IND vs BAN: बांग्लादेश को पहले 2 सेशन में सस्ते में समेटना जरूरी

भारतीय टीम को अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतना है, तो हर हाल में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे पारी में शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग का प्रदर्शन करना होगा. भारतीय टीम को बांग्लादेश को 5वें और अंतिम दिन जल्द से जल्द सस्ते में समेटना होगा.

भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर 52 रन की बढ़त हासिल की थी, लेकिन बांग्लादेश ने 26 रन बना लिया है, हालांकि उन्हें 2 विकेट गंवाना पड़ा है, जिसमे एक नाईट वाच मैन भी शामिल था. बांग्लादेश पर भारत के अभी भी 26 रन की बढ़त है और टीम इंडिया को इन 26 रनों के अंदर 2 विकेट और चटकाने होंगे.

IND vs BAN: रोहित शर्मा को करना होगा गेंदबाजी में रोटेशन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कल अपनी सर्वश्रेष्ठ कप्तानी करनी होगी. अगर भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट मैच अंतिम दिन पर जीतना है, तो टीम इंडिया को हर हाल में बांग्लादेश के बल्लेबाजों के खिलाफ अपने दोनों स्टार स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा (Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja) को लगातार गेंदबाजी करानी होगी, वहीं बीच-बीच में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप का भी रोटेशन करना होगा.

इन दोनों तेज गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज सबसे ज्यादा बेबस नजर आए हैं. ऐसे में भारतीय कप्तान को कल रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के अलावा बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाशदीप (Akash Deep) से बीच-बीच में गेंदबाजी करानी होगी.

IND vs BAN: भारत को टेस्ट नही वनडे समझकर खेलना होगा अंतिम दिन

भारतीय टीम को अगर ये मैच जीतना है, तो उसे भूलना होगा कि ये टेस्ट मैच है. भारतीय टीम को हर हाल में बांग्लादेश को 180-200 रनों के अंदर आलआउट करना होगा, जिससे टीम इंडिया के पास सिर्फ 130 या 150 रनों का लक्ष्य हो. वहीं भारतीय बल्लेबाजों को तेज बल्लेबाजी करते हुए अंतिम सेशन में इस लक्ष्य को हासिल करना होगा.

भारतीय टीम को इसके साथ ही कैच पकड़ने होंगे, आज केएल राहुल ने शदमन इस्लाम का आसान सा कैच स्लिप में टपका दिया अगर भारतीय टीम ने वो कैच लपक लिया होता तो अब तक बांग्लादेश की टीम बैकफुट पर होती.

ALSO READ: IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच आई बुरी खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान