KL Rahul Team India

KL Rahul: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से चेन्नई में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 रनों पर भारत के 3 और 144 रनों पर भारत (Team India) के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.

इस दौरान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill), केएल राहुल (KL Rahul), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. भारत को इस टेस्ट सीरीज के बाद से न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलनी है ऐसे में स्टार भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नही है.

KL Rahul का हो सकता है ये आखिरी मैच

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे केएल राहुल (KL Rahul) काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. केएल राहुल ने इससे पहले भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर दलीप ट्रॉफी में भी अपने खराब प्रदर्शन की वजह से निराश किया है. इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने उन्हें सिर्फ टीम ही नहीं बल्कि प्लेइंग 11 में जगह दी.

केएल राहुल (KL Rahul) पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे अब अगर दूसरे पारी में भी वो फ्लॉप साबित होते हैं, तो टीम इंडिया से उनकी विदाई तय है, इसके साथ ही वो टीम इंडिया के लिए शायद ही दोबारा खेल सकें.

केएल राहुल (KL Rahul) का ये आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है, इस टेस्ट मैच के साथ ही वो संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं. हालांकि हम इस खबर की पुष्टि नही करते हैं, लेकिन केएल राहुल का हालिया फॉर्म और युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी इसी तरफ इशारा करती है.

केएल राहुल (KL Rahul) की जगह लेने को तैयार बैठे हैं सरफराज खान

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल और सरफराज खान दोनों को मौका मिला है. हालांकि कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ने मैच से पहले ही साफ कर दिया था कि पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में सरफराज खान बाहर बैठेंगे, जबकि केएल राहुल को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा.

हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) के फ्लॉप शो के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को देखते हुए भारतीय चयनकर्ता केएल राहुल की जगह सरफराज खान को मौका दे सकते हैं. सरफराज खान ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में 50 के शानदार औसत और लगभग 80 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं. इस दौरान सरफराज खान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 नॉट आउट का है. सरफराज खान ने इस दौरान 5 पारियों में 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

ALSO READ: “अगर वो नही होता तो शायद..” रविचंद्रन अश्विन ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इस शख्स को दिया अपनी शतकीय पारी का श्रेय