भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच अभी हाल ही में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, इस टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम (Team India) ने 2-0 के बड़े अंतर से जीता और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में नंबर 1 पर अपनी जगह को और मजबूत कर लिया है. अब इन दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए दोनों देशों ने अपने टीम की घोषणा कर दी है. इस सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर से खेला जायेगा.
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पहले टी20 के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की सम्भावित एकादश के बारे में बात करने वाले हैं, आइए जानते हैं कि कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किन 11 खिलाड़ियों को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ पहले टी20 में प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं.
ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए पारी की शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं. अभिषेक शर्मा ने बतौर ओपनर जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा रहा था, जहां उनका प्रदर्शन उतना खास नही था, लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में वो अपनी पुरानी भूमिका में नजर आ सकते हैं.
अभिषेक शर्मा के साथ भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नजर आ सकते हैं. संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा रहा है, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब है. कोच गौतम गंभीर अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ उनके मनपसंदीदा जगह बतौर ओपनर खेलने का मौका दे सकते हैं, लेकिन अगर इस बार भी संजू सैमसन फ्लॉप रहे तो ये उनका आखिरी सीरीज हो सकता है, क्योंकि ईशान किशन और ऋषभ पंत उनकी जगह लेने को तैयार बैठे हैं.
पहले टी20 में इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं सूर्यकुमार यादव
कप्तान सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ 2 खिलाड़ियों का डेब्यू करा सकते हैं, जिनमे पहला नाम तेज गेंदबाज हर्षित राणा का होगा. हर्षित राणा ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, वहीं आईपीएल में केकेआर के लिए उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. ऐसे में उन्हें पहले टी20 में बतौर तेज गेंदबाज डेब्यू मिलना तय है.
वहीं दूसरा डेब्यू नीतीश कुमार रेड्डी का हो सकता है, जो बतौर स्पिनर आलराउंडर टीम में नजर आ सकते हैं, आईपीएल 2024 के दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का खेल दिखाया है, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला है. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में मौका दिया गया था, लेकिन चोटिल होने की वजह से वो सीरीज से कुछ दिन पहले बाहर हो गये थे, जिसके बाद उनकी जगह शिवम दुबे को जिम्बाब्वे भेजा गया था. अब उन्हें एक बार फिर मौका मिला है और उम्मीद है कि वो टीम इंडिया (Team India) के लिए पहले ही टी20 में डेब्यू कर सकते हैं.
पहले टी20 में बेंच पर नजर आ सकते हैं ये 4 खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम (Team India) की घोषणा की है. पहले टी20 में प्लेइंग 11 में सिर्फ 11 खिलाड़ियों को ही मौका दिया जा सकता है, ऐसे में 4 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो बेंच पर बैठे नजर आयेंगे.
इन 4 खिलाड़ियों में शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा और मयंक यादव का नाम शामिल हो सकता है. इन 4 खिलाड़ियों में से वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा और मयंक यादव को पुरे सीरीज में मौका मिलना मुश्किल है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए सम्भावित भारतीय (Team India) एकादश
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा