IND vs BAN t20i series

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा हो गई है, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच और 3 टी20 मैचों के लिए अभी भारतीय टीम (Team India) का चयन होना बाकी है. टेस्ट की तरह टी20 टीम का चयन भी खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को देखकर किया जाएगा.

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है, तो कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है. आइए नजर डालते हैं बांग्लादेश के खिलाफ घोषित होने वाली सम्भावित भारतीय टीम पर.

IND vs BAN: ईशान किशन और केएल राहुल के साथ शमी की हो सकती है वापसी

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन किया था, इसके बाद भारतीय टीम से वो बाहर थे. मोहम्मद शमी, आईसीसी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.  विश्व कप के दौरान ही वो चोटिल हो गये थे और उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद वो लंदन पहुंचे और अपना सर्जरी कराया. अब वो फिट हैं और टीम इंडिया में वापसी को तैयार हैं.

वहीं मोहम्मद शमी के अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी हो सकती है. ईशान किशन ने अंतिम टी20 मैच 2023 में खेला था, उसके बाद से भारतीय टीम ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब खबरों की मानें तो ईशान किशन की बांग्लादेश के खिलाफ वापसी हो सकती है.

वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी टीम इंडिया में वापसी को तैयार हैं. केएल राहुल ने भारत के लिए वनडे और टेस्ट में तो वापसी कर ली है, लेकिन अभी तक टी20 में वापसी नही कर सकें हैं, ऐसे में अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल की बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.

IND vs BAN टी20 से शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को मिल सकता है आराम

शुभमन गिल (Shubman Gill) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है, इन दोनों ही खिलाड़ियों के दोनों मैच खेलने की उम्मीद है और इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) वर्कलोड मैनेज करने के लिए टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है.

इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों की न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी होगी. बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और हर्षित राणा (Harshit Rana) को भी मौका मिलने की उम्मीद है, तो शिवम दुबे (Shivam Dube) अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं.

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्वोई, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह और संजू सैमसन.

ALSO READ: IPL 2025: सूर्यकुमार और केएल राहुल RCB में, शिवम दुबे RR तो संजू सैमसन CSK, IPL 2025 से पहले इन खिलाड़ियों की होगी अदलाबदली