IND vs ENG TEAM INDIA BCCI
3 वनडे और 3 टी20 के लिए बांग्लादेश रवाना होगी ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया, दोनों फ़ॉर्मेट में इन 15-15 खिलाड़ियों को मौका!

भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी है. भारतीय टीम को अब इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, उसके बाद भारतीय टीम को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) और आईपीएल खेलना है. भारतीय टीम को इस साल अगस्त में 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

भारतीय टीम (Team India) का ऐलान अब तक इस सीरीज के लिए नही हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. ऐसे में आइए नजर डालते हैं इस सीरीज के लिए सम्भावित टीम इंडिया पर.

रोहित शर्मा ही होंगे वनडे में Team India के कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं. भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्ही की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है. भारतीय टीम उन्ही की कप्तानी में एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल को नया उपकप्तान बना सकती है.

वहीं वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अगुवाई में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे घातक खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी. वहीं मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह के अलावा जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी टीम इंडिया के टी20 की कमान

भारतीय टीम (Team India) के टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में होगी. सूर्यकुमार यादव का व्यक्तिगत प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है. हालांकि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है.

सूर्यकुमार यादव जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, टीम इंडिया ने टी20 में कोई भी सीरीज नही गंवाई है. भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद सिर्फ 2 मैच गंवाए हैं, जबकि 13 मैचों में जीत हासिल की है.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

ALSO READ: IPL 2025 से पहले चोटिल हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, अब ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान!