IND vs BAN: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल अगले साल खेला जाना है. भारत इस टेबल में टॉप पर अभी के लिए है. आगे भारत को कई सारे टेस्ट मैच खेलने है. जिनसे वह भारत के फाइनल में खेलने तक का सफ़र तय करेगा. बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. IND vs BAN के इस सीरीज के लिए बुमराह को आराम दिया गया था. वही शमी का अभी कमबैक होने भी समय है.
ऐसे में मोहम्मद सिराज को लेकर एक खबर सामने आई है. दलीप ट्रॉफी शुरू होने होने से पहले ही बीमार है और उन्होंने अपना नाम वापस ले लिए है. उनकी बिमारी ठीक होने की संभावना नहीं दिखायी दे रही थी. ऐसे में बांग्लादेश सीरीज से भी वह बाहर हो सकते है.
IND vs BAN में सिराज के बाहर होने पर बदलेगा भारतीय टीम
सिराज की बीमारी ठीक नहीं होने पर उनको बाहर किया जा सकता है ऐसे में IND vs BAN सीरीज के लिए BCCI ने जो खिलाड़ियों की लिस्ट बना कर रखी है उसे में बड़ा बदलाव दिख सकता है. अभी तक मिली खबर के अनुसार रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, अश्विन, और अक्षर का जगह पक्का दिखता नजर आ रहा है. वही गेंदबाजी में अब बड़े बदलाव हो सकते है. सिराज, बुमराह, के बगैर टीम इंडिया उतर सकती है.
सिराज की जगह लेगा 22 साल का युवा गेंदबाज, ढाएगा कहर
IND vs BAN सीरीज में तेज गेंदबाजी लाइनप भारत के लिए चिंता का सबक बन सकती है. लेकिन अब गंभीर अपने एक युवा खिलाड़ी की एंट्री करा सकते है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित राणा को लाया था. हालाँकि उनको प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला था. लेकिन अब 22 साल का युवा गेंदबाज टेस्ट में गंभीर एंट्री करा सकते है.
उन्होंने घरेलु और KKR के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अब गंभीर के कोच बनने के बाद उनका चयन आसान दिखता है. वही भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्पिन गेंदबाजी को ज्यादा मौका देगी. गेंदबाजी में जो बदलाव देखनो को मिलेगा. वह यह मुकेश कुमार, खलील अहमद, हर्षित राणा की एंट्री हो सकती है.
बांग्लादेश के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शिवम् दुबे, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, खलील अहमद, हर्षित राणा, कुलदीप यादव