भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के नाकआउट मुकाबले में आमने-सामने होंगे. भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराते ही ग्रुप के टॉप पर पहुंची और पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को तय हो गया. भारतीय टीम ने अपने सारे लीग मैच जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया भी पाकिस्तान से दुबई पहुँच चुकी है. लेकिन भारत के लिया यह सेमीफाइनल आसान नहीं होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज भले ही बाहर है लेकिन अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. वही भारत का सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी कंगारू टीम का हिस्सा है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से पहले इस खिलाड़ी के नाम की सनसनी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच से पहले भारत को और फैंस को एक खिलाड़ी का खौफ है वह है ट्रेविस हेड. भारत के मैच जितने के बाद से ट्रेविस हेड सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है. दरअसल ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ नॉक आउट मुकाबले में जरुर चलता है. भारत के खिलाफ आईसीसी मुकाबला में उनका बल्ला जरुर चलता है और जब भी उनका बल्ला चला है भारत को बाहर होना पड़ा है. ऐसे में फैंस उनपर जमकर मीम्स बरसा रहे है.

ट्रेविस हेड के नाम यहाँ देखे मीम्स की भण्डार

आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में ट्रेविस हेड का शतक कौन भूल सकता है. भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.

ALSO READ: बड़ी खबर: चैम्पियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने उठाया बड़ा कदम, बाबर आजम को किया गया परमानेंट टीम से बाहर