मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज को खत्म करने के बाद भारतीय टीम को अक्टूबर 2025 में ऑस्टेलिया का दौरा करना है। जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 T20 मैचों कि सीरीज खेली जाने वाली है। जिसके लिए हाल ही में BCCI ने टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की शार्टलिस्ट तैयार कर ली है जिसमें कई बेहतरीन और विस्फोटक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो आइए आपको भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।
यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा नया कप्तान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए BCCI जिस टीम का ऐलान करने वाली है उसकी कमान विस्फोटक और धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जाएगी। दरअसल T20 प्रारूप में जब से सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के कमान संभाली है तब से टीम को एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इसीलिए एक बार फिर से BCCI उन्हें ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की कमान सौंपने वाली है।
श्रेयस अय्यार की होगी वापसी
IPL 2025 में पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में टीम में शामिल किया जा सकता है। दरअसल T20 प्रारूप में श्रेयस अय्यर का अनुभव और प्रदर्शन काफी शानदार है जिसके कारण BCCI उन्हें टीम में शामिल करने का विचार बना रही है। श्रेयस अय्यर T20 प्रारूप में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 17 T20 मैच खेले हैं जिसमें खिलाड़ी ने 50 की औसत से अपने खाते में कुल 604 रन जोड़े हैं जो कि उनके बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाता है।
IPL के अन्य टीमों के खिलाड़ी भी होंगे शामिल :
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर T20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाने वाला है उसमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी भी टीम में शामिल किए जाने वाले हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह वही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया जाने का विचार बनाया जा रहा है। दरअसल इन सभी खिलाड़ियों ने IPL 2025 के 18वें सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। यही कारण है कि BCCI ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली T20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज का शेड्यूल :
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो इस सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में, दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में, तीसरा T20 मैच 2 नवंबर को होबार्ट में, चौथा T20 मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में वही आखिरी यानी की पांचवा T20 मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाने वाला है।
T20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम की बात करें तो उसमें सूर्यकुमार यादव( कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शशांक सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है लेकिन अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।