भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए तो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बल्ले से 26 रन निकले, वहीं तीसरे सबसे बड़े स्कोरर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रहे, जिन्होंने 22 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम जब गेंदबाजी करने उतरी तो सिर्फ 3 ओवर का ही खेल बचा था, लेकिन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही कमाल कर दिया और उन्होंने दिन के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा का विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया.
IND vs AUS: तीसरे दिन भारतीय टीम को करने होंगे ये 3 काम
भारतीय टीम भले ही अभी इस मैच में पिछड़ते हुए दिख रही है, लेकिन अगर टीम इंडिया दूसरे दिन ये 3 काम कर ले तो 5वां टेस्ट मैच अपने नाम कर सकती है. आइए जानत हैं कौन से हैं वो 3 काम जिसे टीम इंडिया करके 5वें टेस्ट मैच को अपने नाम कर सकती है.
1.सैम कोंस्टस और ट्रेविस हेड को जल्दी भेजना होगा पवेलियन
भारतीय टीम इस (IND vs AUS) समय 5वां टेस्ट मैच खेल रही है और इस 5वें टेस्ट मैच का कल दूसरे दिन का खेल खेला जायेगा. दूसरे दिन टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरेगी इस दौरान अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टस और भारत के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले ट्रेविस हेड को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखा देती है, तो टीम इंडिया ये टेस्ट मैच अपने नाम कर सकती है.
2.नीतीश कुमार रेड्डी को बनना होगा ब्यू वेबस्टर
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के लिए डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज ब्यू वेबस्टर ने आज 13 ओवर भारत के खिलाफ गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन डालते हुए सिर्फ 29 रन खर्च किए, इस दौरान ब्यू वेबस्टर की इकॉनमी सिर्फ 2.20 का रहा.
टीम इंडिया के लिए यही भूमिका नीतीश कुमार रेड्डी को निभानी होगी, अगर वो 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन इसी प्रकार की गेंदबाजी करते हैं, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव पड़ेगा और वो गलती करेंगे जिससे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के सामने गलती करके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विकेट गंवा सकते हैं.
3.प्रसिद्ध कृष्णा को बनाना होगा गेम चेंजर
भारतीय टीम (IND vs AUS) के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इस टेस्ट सीरीज में पहली बार मौका मिला है, क्योंकि आकाश दीप चोटिल हैं. प्रसिद्ध कृष्णा लंबे कद के खिलाड़ी हैं. जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया टीम को पहले दिन स्विंग और उछाल मिल रहा था, उसी तरह का उछाल प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इस सीरीज से पहले प्रदर्शन किया था, उसी तरह का प्रदर्शन अगर वो दोहराते हैं, तो टीम इंडिया इस मैच को आसानी से अपने मुट्ठी में कर सकती है. भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह के तरह एक और गेंदबाज की जरूरत है, जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नकेल कसकर रख सके.