Team India Tim Southee Bgt

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. 22 नवंबर से इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का शुरुआत होगा. भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्व है, क्योंकि इस सीरीज के 5 मैचों में से 4 मैचों में भारत को हर हाल में जीतना होगा, तभी उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) में जगह मिल सकती है.

इससे पहले भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत (Team India) में ही खेली थी, लेकिन टीम इंडिया को इन सभी 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके पीछे टिम साउथी (Tim Southee) का बड़ा योगदान रहा था और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टिम साउथी ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है.

टिम साउथी, इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में खेलेंगे अंतिम टेस्ट सीरीज

टिम साउथी, न्यूजीलैंड के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. यही वजह है कि भारत दौरे से पहले श्रीलंका दौरे तक वो न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-2 से हारने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद टॉम लैथम को कीवी टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

हालांकि अब टिम साउथी ऐलान कर दिया है कि 14 से 18 दिसंबर के बीच हैमिल्टन में खेला जाने वाला टेस्ट सीरीज उनके करियर का आखिरी टेस्ट सीरीज होगा, लेकिन अगर न्यूजीलैंड की टिम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचती है, तो वो उसके लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन अगर ऐसा नही होता है तो हैमिल्टन टेस्ट ही उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा.

Team India को हराने वाले टिम साउथी ने संन्यास का ऐलान करते हुए कही ये बात

टिम साउथी ने संन्यास के वक्त कहा कि

‘न्यूजीलैंड के प्रतिनिधित्व का सपना ही उन्होंने देखा था. ब्लैक कैप्स के लिए 18 साल तक खेलना बड़े सम्मान और गर्व की बात है लेकिन अब सही समय है कि जिस खेल ने इतना कुछ दिया उससे अलग हुआ जाए. टेस्ट क्रिकेट के लिए मेरे दिल में स्पेशल जगह है. इसलिए उसी विरोधी टीम के सामने बड़ी सीरीज खेलना जिसके खिलाफ टेस्ट करियर शुरू हुआ था, मेरे लिए अपने करियर को समाप्त करने के लिए मुफीद है.’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 770 विकेट ले चुके हैं टिम साउथी

टिम साउथी की बात करें तो उन्होंने अपने देश न्यूजीलैंड के लिए 104 टेस्ट, 161 वनडे और 126 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान टिम साउथी ने 104 टेस्ट मैचों की 197 पारियों में 385 विकेट झटके हैं, तो वहीं 161 वनडे मैचों 159 पारियों में 221 विकेट झटके हैं. वहीं उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो 126 टी20 मैचों की 123 पारियों में 164 विकेट झटके हैं.

वहीं टिम साउथी ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है. 104 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2185 रन बनाए हैं, तो वनडे में उन्होंने 740 और टी20 में 303 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 93 छक्के भी लगाए हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में उन्होंने विराट कोहली की टीम इंडिया (Team India) को हराकर ट्रॉफी भी जीती है.

ALSO READ: Team India ने पर्थ टेस्ट मैच से पहले खेला अभ्यास मैच, बुमराह की घातक स्विंग से सब परेशान, विराट-किशन का भी दिखा कमाल