Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के 16 खिलाड़ी का नाम तय, इंग्लैंड सीरीज के एक भी खिलाड़ी का नाम नहीं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के 16 खिलाड़ी का नाम तय, इंग्लैंड सीरीज के एक भी खिलाड़ी का नाम नहीं

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका अभी दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज को खत्म करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस सीरीज के लिए BCCI ने हाल ही में शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। तो आइए आपको बताते हैं कि इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है।

29 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ 5 मैचों कि T20 सीरीज के साथ ही तीन वनडे क्रिकेट मैच भी खेलने वाली है। जिसके लिए अक्टूबर 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इन दोनों सीरीजों के आगाज की बात करें तो वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्तूबर 2025 को खेला जाने वाला है। वही T20 सीरीज की बात करें तो इस सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्तूबर 2025 से खेला जाएगा। यह सीरीज 8 नवंबर 2025 तक चलने वाली है।

टेस्ट सीरीज खेल रहे है खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और T20 सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाने वाला है जो कि मौजूदा समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड सीरीज खत्म करने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

अगर इसके बाद भी वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में शामिल होते हैं तो उन्हें रेस्ट करने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिलेगा। जिसके कारण BCCI उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और T20 सीरीज में नहीं चुनना चाहती है और उन्हें पूरी तरह से आराम देने का विचार बना रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में सभी फ्रेश खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा।

सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है कप्तानी :

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि साल 2024 से सूर्यकुमार यादव ने T20 प्रारूप में भारतीय टीम की कमान संभालना शुरू किया था तब से उनका T20 प्रारूप में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते इस सीरीज में भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें ही टीम की कमान सौंप सकती है। वहीं उप कप्तान की बात करें तो अक्षर पटेल को इस पद के लिए नियुक्त किया जा सकता है। अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 शेड्यूल :

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो उसका पहला मुकाबला 29 अक्तूबर 2025 को कैनबरा में, दूसरा T20 मुकाबला 31 अक्तूबर 2025 को मेलबर्न में, तीसरा T20 मुकाबला 2 नवंबर 2025 को होबार्ट में, चौथा T20 मुकाबला 6 नवंबर 2025 को गोल्ड कोस्ट में और आखिरी यानी की पाँचवाँ T20 मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वैभव अरोड़ा, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान 

ALSO READ:IND vs ENG: WWWWWWWW… 25 गेंदों में 9 विकेट, इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने काटा ग़दर, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...