IND VS AUS : टीम इंडिया का रेस्ट मोड अब जल्द ही खत्म होने वाला है। एशिया कप से जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए दिखाई देंगे। वही इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है। जहां IND VS AUS 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर चल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा बिखरते हुए दिखाई देंगे। वही श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को भी टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी होगी भारत की वनडे टीम आई डालते हैं एक नजर..
IND VS AUS दो दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी
दरअसल, IND VS AUS दो दिग्गज खिलाड़ी अपनी वापसी करते हुए दिखाई देंगे। जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल है। T20 और टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद यह दोनों ही खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में सक्रिय है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट के मैदान में इन दोनों खिलाड़ियों का जलवा एक बार फिर से देखने को मिलेगा। हालांकि 5 महीना में दोनों खिलाड़ियों ने कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल है। ऐसे में दोनों स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी वापसी को दर्ज कराएंगे।
श्रेयस अय्यर को मौका शमी की वापसी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही उनकी इंजरी फिर से उभर आई थी। लेकिन शमी ने अपने आपको फिट करने के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लिया है। इस दौरान शमी पूरी तरह से फिट तो नहीं हो पाए हैं। जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच सीरीज से ड्रॉप किया गया था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शमी को चांस दिया जा सकता है। वहीं इन दिनों शानदार फार्म में चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वनडे क्रिकेट में वापसी होती हुई दिखाई दे रही है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह. मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा. कुलदीप राणा, वरूण चक्रवर्ती