IND vs AUS: लगातार 14 टॉस हार गये रोहित, सेमीफाइनल में रोहित ने बाताया क्यों नहीं दिया अर्शदीप सिंह को मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भिड़ंत होने वाला है. भारतीय टीम ने अपने ग्रुप के सारे मैच जीत कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची जिसके बाद उनका सेमीफाइनल में कंगारु टीम से भिड़ंत हुई है. सेमीफाइनल में दोनो टीम के कप्तान ने टॉस के लिए उतारे और रोहित ने टॉस एक बार फिर हार गये. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. बता दें, रोहित ने लगातार 14 टॉस हारने के रिकॉर्ड वनडे में भी बना लिया है. इस बार ही टॉस हारने के बाद भारतीय टीम अब पहले गेंदबाजी करने उतरेगी.

रोहित ने बताया क्यों नहीं मिली आर्श्दीप को मौका

टॉस के वक्त रोहित ने एक बार फिर लगातार 14 टॉस वनडे मैच में हार गए.  उन्होंने पहले गेंदबाजी करनी है. वही उन्होंने टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वाली भारतीय टीम को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारा है. वही ऑस्ट्रेलिया ने तनवीर संघा को मौका दिया मैथ्यू शोर्ट की जगह कूपर कोनोली को मौका दिया है.  वही टॉस के वक्त बोलते हुए कहा कि,

“मैं दोनों ही काम करने के लिए तैयार था. जब आप उलझन में होते हैं, तो टॉस हारना बेहतर होता है. पिच अपनी प्रकृति बदलती रहती है. आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने तीनों मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है और हम यही करने की कोशिश करेंगे. यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.. हम वहीं से खेलना चाहते हैं, जहां से हमने छोड़ा था।. अब जब हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें जितना संभव हो सके उतना कम स्कोर पर रोकना होगा. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा

ALSO READ:IND vs AUS: कौन करेगा ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल को आउट? रविचंद्रन अश्विन ने की भविष्यवाणी