भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी का पहला मैच भारत के नए कप्तान जसप्रीत बुमराह के अन्दर खेला गया. अब भारत का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान में खेला जाना है जिसके पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. यह फैसला तब सामने आया जब भारत को अभी अगला टेस्ट मैच खेलना है. खिलाड़ी ने संन्यास के बाद दिग्गज और फैंस को भी चौका दिया है.
कोहली की कप्तानी में किया था डेब्यू, लिया संन्यास
भारतीय टीम के अभी कई कप्तानी रोहित शर्मा के पास है लेकिन उनके पहले भारत के कप्तान विराट कोहली थे. जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने साल 2018 में अपना डेब्यू किया था. लेकिन उन्होंने ने बेहतरीन प्रदर्शन देने में नाकमयाब रहे. उन्होंने 2019 में भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला खेला है.
सिद्धार्थ कौल ने वनडे में 3 मैच खेलकर एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके वही उन्होने 3 टी20 मैच खेलते हुए भारतीय टीम 4 विकेट झटके है. ऐसे में उनके इंटरनेशनल करियर शुरू होते ही ब्रेक लग चुका. वह आईपीएल में नाम कमा चुके है. भारतीय टीम के खिलाड़ी सिद्धार्थ ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके है.
2008 में विराट कोहली के टीम का रहे हिस्सा
सिद्धार्थ कौल के शुरुआती करियर की बात करे तो अंडर 19 में वह विराट कोहली की कैप्टेंसी में अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताब जीत चुके है. वह इतने कामयाब अंडर 19 में होने के बावजूद भी भारतीय टीम में कामयाब नहीं बन सके. वह सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम से आईपीएल में खेल चुके हैं.
वह अंतिम मैच RCB के तरफ से खेला है. इस बार खरीदारी में सिद्धार्थ अनसोल्ड रहे है जिसके बाद उन्होने संन्यास का मन बना लिया है. उन्होंने अपने बयान में भारत के तरफ से नहीं खेलते नजर आयेंगे लेकिन वह विदेशी लीग खेल सकते हैं.
भारत छोड़ दूसरे देश से खेलने और लीग क्रिकेट खेलने का खुला रखा है विकल्प
सिद्धार्थ कौल ने एक्स पर लिखा,
“अब भारत में अपने करियर को खत्म करने और संन्यास की घोषणा करने का समय आ गया है. मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए मार्ग के लिए, प्रशंसकों को अंतहीन समर्थन के लिए, मेरे माता-पिता और परिवार को उन बलिदानों और आत्मविश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए मेरे साथियों को, भारत का प्रतिनिधित्व करने और 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे पदार्पण करने का मेरा सपने पूरा करने के लिए बीसीसीआई का आभार व्यक्त करता हूं.”
इसके साथ ही सिद्धार्थ कौल ने अब भारत छोड़ दूसरे देश से खेलने का संकेत दिया है. सिद्धार्थ कौल काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, वहीं इस बार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था.