भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी कोई भी टेस्ट सीरीज खेली जाती है तो यह बेहद रोमांचक होती है। दर्शक भी दोनों ही देश के खेल को काफी ज्यादा एंजॉय करते हैं। लेकिन अब खबरों की माने तो इन दोनों देशों के बीच एक बार फिर से टेस्ट सीरीज का आयोजन होने वाला है। जिसकी तैयारी से शुरू हो चुकी है इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। जिसमें एक बार फिर से गिल टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाले हैं।
इस महीने आमने-सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
दरअसल टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज इस साल नहीं बल्कि साल 2027 के जनवरी और मार्च महीने में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है दरअसल बीसीसीआई लगातार टीमों में बदलाव कर रही है और टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर मौजूदगी में बीसीसीआई टेस्ट फॉरमैट के लिए भी एक मजबूत टीम का निर्माण करना चाहती है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कई सारे खिलाड़ियों को मौका देकर एक अच्छी टीम तराशने की कोशिश में है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई मैनेजमेंट ने एक बार फिर से शुभमन गिल को ही टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया है। दरअसल गिल ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में टीम इंडिया के कप्तानी की थी और कहां जा रहा है कि लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी गिल करते हुए दिखाई दे सकते हैं इतना ही नहीं इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम में एक बार फिर से कप्तान की भूमिका निभाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा बनेंगे यह खिलाड़ी
बात अगर भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और जसप्रीत बुमराह का को चुना जाना लगभग तय दिखाई दे रहा है। बाएं हाथ की युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल के पास कमाल के आकड़े मौजूद है। 50 की औसत से रन बनाने वाले जायसवाल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी विदेशी पिच पर तीन शतक भी लगा चुके हैं वहीं दूसरी ओर केएल राहुल किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी काफी फ्लैक्सिबल बल्लेबाज है। जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी टीम इंडिया को मजबूती देगी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा, कुलदीप यादव