Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) इस समय एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. भारतीय टीम इस मैच में काफी पिछड़ चुकी है. पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 180 रनों पर आलआउट हुई, वहीं दूसरी पारी में भी भारतीय टीम 175 रनों पर आलआउट हो गई. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में ट्रेविस हेड (Travid Head) के 140 रनों की बदौलत पहली ही पारी में 337 रन बना डाले, जिसके वजह से दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 19 रनों की जरूरत थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया.
भारतीय टीम के हार के साथ ही एक और बुरी खबर सामने आ रही है, दरअसल भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैदान पर गेंदबाजी करते समय परेशानी में देखा गया.
क्या चोटिल हो गये हैं Jasprit Bumrah?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 81वें ओवर में परेशानी में देखा गया. ऑस्ट्रेलियाई हिटर ट्रेविस हेड तेजी से रन बना रहे थे, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें आउट करने के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया, लेकिन 81वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने चौका जड़ दिया और इसी दौरान जसप्रीत बुमराह मैदान पर पैर पकड़कर लेट गये.
इसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का कुछ देर ईलाज किया गया, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह फिर उठे और गेंदबाजी की. वहीं उसके बाद दूसरे पारी में उन्होंने बल्लेबाजी भी किया और 5 गेंदों में 2 रन बनाकर नॉट आउट भी रहे, वहीं 1 ओवर गेंदबाजी भी की, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और वो तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे?
सिर्फ Jasprit Bumrah से खौफ में है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस समय सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम खौफ में है, वहीं बल्लेबाजी में सिर्फ नीतीश कुमार रेड्डी ही कुछ रन लगातार बना रहे हैं. जहां पहले टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी ने 41 और 38 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 42-42 रन बनाए, इसके अलावा भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर सका है.
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कुल 23 ओवरों में 61 रन देकर 5 मेडन ओवर निकाले, इस दौरान उन्होंने 4 विकेट भी झटके. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 1 ओवर डाला और 2 रन खर्चे. जसप्रीत बुमराह की चोट वैसे ज्यादा गंभीर तो नही दिख रही है, लेकिन उनका चोटिल होना भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.
जसप्रीत बुमराह ही एकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जो ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखते हैं, अगर कोई 1 और गेंदबाज उनकी तरह शानदार गेंदबाजी करता तो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मुसीबत बढ़ सकती है. वहीं जसप्रीत बुमराह की चोट पर कोई आधिकारिक बयान नही आया है.