IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलया के बीच 5 टी20 मैच के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. भारतीय टीम के ने लिमिटेड ओवर में पिछले कुछ महीने में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप 2024 का ट्रॉफी जीता तो वही 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया है. अब भारत की निगाहें अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप पर ही है. ऐसे में इस बार यह टी20 सीरीज बेहद अहम होगी. टीम इंडिया के अभी के कप्तान सूर्यकुमार यादव है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
ईशान-श्रेयस की वापसी
भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी20 की सीरीज अक्टूबर-नवम्बर में खेला जायेगा. इस सीरीज के लिया भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. भारतीय टीम के लिए ईशान किशन की बतौर विकेटकीपर वापसी हो सकती. ईशान किशन ने घरेलु क्रिकेट के साथ ही अब आईपीएल में अपना दम दिखा चुके है. शतक के बाद अब उनकी वापसी की उम्मीद की जा सकती है. वही श्रेयस अय्यर ने अपने आप को नंबर 2 पर प्रमोट किया और उन्होंने अपने आप को साबित कर दिया. श्रेयस अय्यर ने वनडे में वापसी कर चुके और दमदार प्रदर्शन कर चुके है. वही अय्यर के लिए अब टी20 में भी रास्ता खुल चुका है. इसलिए उन्होंने अपने आप को नंबर 2 पर वापसी कराया है ताकि वह भारतीय टीम में खेल सके.
अभिषेक शर्मा-मयंक यादव को भी मौका
भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में बड़े बदलाव हो चुके है. अब टी20 में युवा खिलाड़ी कमान संभाला चुके है. अभिषेक शर्मा का खेलना की संभावना भी ज्यादा है, उन्होंने अब तक टी20 में बेहद घातक ही बल्लेबाजी की है. 5 टी20 मैच के लिए विकेटकीपिंग में संजू सैमसन भी दूसरे विकल्प के रूप में चयनित हो सकते है. गेंदबाजी के लिए चोटिल मयंक यादव को मौका मिल सकता है.
IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, आशुतोष शर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, हार्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती