Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) को एडिलेड में कल से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है, जो डे नाईट टेस्ट मैच होगा. इस मैच से केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल (Shubman Gill) मैदान पर वापसी करने वाले हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के साथ ही केएल राहुल की जगह भी कन्फर्म हो गई है और वो यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे.
वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद 5वें या 6 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. रोहित शर्मा ने आज मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया, जिससे ये साफ हो गया कि दूसरे टेस्ट मैच में वो एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल करेंगे पारी की शुरुआत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज मैच से 1 दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि
‘मैंने केएल राहुल की बल्लेबाजी घर से देखी उन्होंने कमाल की बैटिंग की. इसलिए अब ओपनिंग साझेदारी में कोई बदलाव की जरूरत नहीं. भविष्य में जरूर चीजें अलग हो सकती हैं. जिस तरह की बैटिंग केएल राहुल विदेशी पिच पर करते हैं, इस समय उनका ओपनिंग करना बनता है.’
वहीं खुद रोहित शर्मा नंबर 5 या 6 पर खेलते हुए नजर आयेंगे. रोहित शर्मा ने टीम हित में ये फैसला लिया है. वहीं रोहित शर्मा ने इस प्रेस कांफ्रेंस में कुछ ऐसा कहा है, जो चर्चा का विषय है.
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर होगा फ्लॉप: Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिंक टेस्ट से पहले हुए इस प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि
‘पिंक बॉल से हमारा टॉप ऑर्डर जल्दी निपट सकता है और मैं उसका हिस्सा नहीं बनना चाहता. इसलिए मैं मिडिल ऑर्डर में खेल रहा हूं और फिर लोग मुझे टीम मैन कहने लगेंगे.’
हालांकि रोहित शर्मा ने ये बात मजाक में कही है. इसके अलाव भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ओपनिंग जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल की भी जमकर तारीफ की. यशस्वी जायसवाल की तारीफ़ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि
‘जायसवाल और गिल दोनों अलग ही जेनरेशन के खिलाड़ी हैं. जब हम पहली बार ऑस्ट्रेलिया आए थे तो सोचते थे कि कैसे रन बनाने हैं. लेकिन ये खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ मैच जीतने के लिए खेलते हैं. उनका सबसे बड़ा फोकस मैच जीतने पर ही होता है.’
वहीं पहले टेस्ट मैच में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा खिलाड़ी हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ़ करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि
‘कभी लगा ही नहीं कि पर्थ में हर्षित और नीतीश राणा पहला मैच खेल रहे थे. उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी अच्छी लग रही थी. अगर आपको टेस्ट सीरीज जीतनी है तो इस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत होती है.’