आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) की जगह पक्की हो गई थी. हालांकि भारतीय टीम ने कल दुबई में अपना अंतिम लीग मैच न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ खेला जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 249 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया.
भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड की टीम को 45.3 ओवर में ही 205 रनों पर आलआउट किया और मैच को 44 रनों से अपने नाम किया और पॉइंट टेबल में अपनी जगह नंबर 1 पर बनाए रखा है. हालांकि इसी बीच भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, भारतीय टीम के एक दिग्गज ने अपनी माँ के निधन के वजह से भारत लौटने का फैसला किया है.
Team India के मैनेजर ने छोड़ा टीम का साथ
भारतीय टीम (Team India) ने एक तरफ जहां न्यूजीलैंड की टीम को 44 रनों से हराकर मैच अपने नाम किया और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, भारतीय टीम के मैनेजर आर देवराज ने टीम छोड़ दी है, क्योंकि रविवार की सुबह उनकी माँ का निधन हो गया है, जिसके बाद उन्होंने टीम का साथ छोड़ा और हैदराबाद वापस लौट आए हैं.
देवराज फिलहाल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी के पद पर हैं. वहीं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में वो भारतीय टीम के मैनेजर हैं, अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या वो सेमीफाइनल या फिर फाइनल में टीम इंडिया के साथ नजर आयेंगे. भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में टीम मैनेजर का न होना भारत के लिए अच्छी खबर नही है.
बिना 1 मैच हारे सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम (Team India), आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में बिना कोई मैच हारे पहुंची है. भारतीय टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त देकर पहला मैच अपने नाम किया. वहीं इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने मेजबान पाकिस्तान की टीम को शिकस्त दी और उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.
वहीं इस टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम को मात्र 205 रनों पर हराकर मैच को अपने नाम किया और 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाए रखी है.