Nitish Reddy: भारतीय टीम (Team India) को एक ऐसे आलराउंडर की जरूरत थी, जो टेस्ट में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कमी को पूरा कर सके, क्योंकि हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस की वजह से क्रिकेट के लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट को खेलने से इंकार कर दिया है.
ऐसे में भारतीय टीम के नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को एक ऐसे आलराउंडर की तलाश थी जो टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी के साथ जरूरत पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी कर सके और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) को चुना गया.
हालांकि जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trrophy) के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई तो इस लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) का नाम देखकर सभी को हैरानी हो रही थी, क्योंकि इस खिलाड़ी को इसके आईपीएल में प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया की टी20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छे आंकड़े न होने के बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया.
Nitish Reddy का नाम देखकर सभी को हुई हैरानी
जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई तो इस लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) का नाम था, जो सभी की उम्मीद से परे था. हालांकि उस समय किसी ने ये नही सोचा होगा कि भारतीय टीम का ये युवा खिलाड़ी अपने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सभी मैच खेलेगा और जरूरत पड़ने पर रन भी बनाएगा. हालाँकि अब नीतीश कुमार रेड्डी ने तो इतिहास ही रच दिया है.
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने इस दौरान भारत के लिए सभी 4 मैच खेले, पहले 3 मैचों में इस खिलाड़ी ने 5 पारी में 179 रन बनाए, वहीं चौथे टेस्ट मैच की पहली ही पारी में जब भारत को रनों की जरूरत थी, तो नीतीश कुमार रेड्डी अकेले मैदान पर डंटे रहे और 8वें नंबर पर उतरकर इतिहास रच दिया.
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने इस दौरान 114 रनों की पारी खेली, जो मेलर्बन में आज तक कोई विदेशी खिलाड़ी नही कर सका था. हालाँकि नीतीश कुमार रेड्डी को अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति मौका देना नही चाहती थी, उसके लिए गौतम गंभीर चयनकर्ताओं से लड़ गये थे.
नीतीश कुमार रेड्डी के लिए चयनकर्ताओं से भीड़ गये थे गौतम गंभीर
भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) की मानें तो नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल करने के लिए टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर, भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से भीड़ गये थे. टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने नीतीश के शतक के बाद अब अंदर की बात बताई और स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि
“नीतीश रेड्डी को अब भी देखता हूं तो वो 12 साल का बच्चा याद आता है. जिसे मैंने देखा था और वह शुरू से काफी टैलेंटेड था. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले दिन से वह काफी सहज नजर आ रहे थे. नीतीश रेड्डी को शामिल करने के लिए टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर सबके सामने अड़ गए थे और उनको ये खिलाड़ी चाहिए ही था. मैं अजीत अगरकर का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि बतौर चयनकर्ता उनकी टीम ने इस खिलाड़ी को मौका दिया.”
What a pick! MSK Prasad appreciates selector Ajit Agarkar and Head Coach Gautam Gambhir for choosing Nitish Kumar Reddy for the #BorderGavaskarTrophy! #AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4 | SUN, 29th DEC, 4:30 AM pic.twitter.com/i2f6fzgUZr
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024