Mohammed Shami Jasprit Bumrah and Team India

IND vs AUS: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जहां पहले मैच को जीत कर भारत ने बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया ने बैक फुट पर धकेल दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी दूसरे टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. फिर चाहे गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी हो या फिर फील्डिंग हो.

इस हार का नतीजा यह हुआ है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अब भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. यानी कि अब किसी भी हालत में भारत को तीनों मैच (IND vs AUS) जीतने होंगे, तभी जाकर वह चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है और आने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बड़े फैसले और बड़े बदलाव हो सकते हैं. यह संभव है कि बुमराह को फिर से कप्तानी दी जा सकती है जिन्होंने पहले मैच में कमाल किया था.

IND vs AUS: टीम इंडिया में होंगे यह बदलाव

जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में खेले गए टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन रोहित के आने के बाद दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किये जिसका नतीजा ये हुआ कि भारत को 10 विकेट से बुरी तरह हारना पड़ा.

खुद रोहित शर्मा भी बुरी तरह फ्लॉप रहे. अब इस खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है की आखिरी तीन मुकाबले (IND vs AUS) के लिए बुमराह को कप्तानी सौंपी जा सकती है. वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव करते हुए मोहम्मद शमी को बुलाया जा सकता है, क्योंकि खुद रोहित ने यह कहा है कि मोहम्मद शमी के लिए टीम के दरवाजे खुले हैं. वह कभी भी आकर हमें ज्वाइन कर सकते हैं.

NCA से लेना होगा क्लीयरेंस सर्टिफिकेट

टीम इंडिया (IND vs AUS) में शामिल होने के लिए मोहम्मद शमी को एनसीए से क्लीयरेंस मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा, तभी जाकर वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो पाएंगे. आपको बता दे कि मोहम्मद शमी को लेकर बीसीसीआई ने पहले ही यह कहा था कि उन्हें अपनी फिटनेस जाँचने के लिए घरेलू मैच खेलने होंगे जिसमें उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की थी और बढ़िया फील्डिंग भी दिखाई.

शमी को ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी का काफी अच्छा अनुभव है. यही वजह है कि अगर वह टीम में शामिल होते हैं तो कंगारूओ पर वह अच्छा खासा दबाव बना सकते हैं और टीम इंडिया की सीरीज में वापसी करवा सकते हैं.

ALSO READ: रोहित शर्मा की वजह से मोहम्मद शमी की नही हो रही है टीम इंडिया में वापसी? हिटमैन के अनफिट बयान पर शमी का तीखा पलटवार