Posted inन्यूज, क्रिकेट

IND vs AUS: अर्शदीप को मौका, रजत पाटीदार का डेब्यू, सूर्या कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत को अगले साल यानी की 2026 में T20 वर्ल्ड कप खेलना है जिसकी तैयारियां अभी से ही टीम इंडिया के खेमे में शुरू हो चुकी है हालांकि इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैच की T20 सीरीज (IND vs AUS) भी खेल ली है । दोनों देशों के बीच यह सीरीज अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी हालांकि इसके लिए बीसीसीआई टीम के चयन प्रक्रिया पर भी जोरों शोरों से तैयारी कर रही है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई ने सीरीज के लिए 16 सदस्य टीम भी लगभग फाइनल कर ली है जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे सूर्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पांच मैचों की T20 सीरीज की कप्तानी एक बार फिर से मुंबई इंडियन के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है। सूर्यकुमार यादव भारत के T20 फॉर्मेट के कप्तान हैं। जिसके चलते वह एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) मैदान में बतौर कप्तान दिखाई देने वाले हैं। हालांकि बाद अगर टीम के उप कप्तान की करें तो अक्षर पटेल टीम में बतौर उप कप्तान पद को संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

T20 में डेब्यू करेगा यह खिलाड़ी

आरसीबी के महत्वपूर्ण खिलाड़ी आईपीएल में 158 की स्ट्राइक रेट के साथ-साथ अर्धशतकों और एक अर्धशतक के साथ धुआंधार पारी खेलने वाले रजत पाटीदार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज (IND vs AUS) में मौका दिया जा सकता है। आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन दिखाने वाले रजत को बीसीसीआई एक फिनिशर के तौर पर देख रही है। जो टीम इंडिया के लिए भविष्य में काफी कारगर साबित हो सकते हैं T20 के लिए आज से उनकी फॉर्म और टेंपरामेंट भी फिट बैठता है। जिसके चलते ही ने टीम में मौका दिया जा सकता है।

अर्शदीप की मौजूदगी से मजबूत होगा गेंदबाजी डिपार्मेंट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो अर्शदीप सिंह का नाम निकाल के सामने आ रहा है। जो सिर्फ भारत के भरोसेमंद T20 गेंदबाजों में शामिल है। 2024 में उन्होंने 18 T20 मैचों में जहां 36 विकेट लेकर खुद को साबित किया है तो वहीं अमेरिका में हुए T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने डेट ओवर गेंदबाजी की और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया जैसे आक्रामक टीम के खिलाफ भी उन्होंने सटीक गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम में बड़ी भूमिका निभाई है

IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के लिए संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, रियान पराग, नमन धीर।

Read More : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, CSK के इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...