IND VS AUS: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है. UAE के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने के बाद अब रविवार को दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला जायेगा. और इसी दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच पहला वनडे भी खेला जाना है. एशिया कप में जहाँ भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर जबरदस्त पुरजोर विरोध चल रहा है. इस बीच फैंस के लिए अच्छी खबर है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज (IND VS AUS) भी कल से शुरू होगी. आइये जानते है यह मैच कब, कहां, कैसे देख सकते है.
14 सितम्बर से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच पहला वनडे मैच 14 सितम्बर को खेला जाना है रविवार को भारत का 2 मैच का तड़का लगने वाला है भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में उतरेगी . वही भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे (IND VS AUS) खेलने उतरेगी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज (IND VS AUS) के बाद विश्वकप भी कहलना है जो इसी महीने के 30 तारीख से शुरू होगी. इसलिए यह मैच तयारी के नजरिये से बेहद अहम हो जाती है. तो आइये बताते कैसे कब देख सकते है या वनडे मैच.
जानिए कब शुरू होगा यह मैच, कैसे देख सकतें है लाइव
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1 बजे होगा. ये मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. अब दोनों टीमें इस मैच में कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा. वही इस मैच को लाइव देखने के लिए टीवी पर सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं अगर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो क्रिकेट फैंस मोबाइल में जियोस्टार के एप पर देख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेट कीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेट कीपर)