Team India sad ind vs aus Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फैसले को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने गलत साबित कर दिया है. बारिश की वजह से पहले दिन कुछ ओवरों बाद ही रद्द होने के बाद दूसरे दिन इन दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू किया और शतक जड़ दिया है.

स्टीव स्मिथ ने जहां 101 रन बनाए, वहीं ट्रेविस हेड ने 152 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 400 रनों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली है और अब ये मैच या तो ऑस्ट्रेलिया जीतेगी या फिर ड्रा पर खत्म होगा, इसके पीछे की वजह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गलती को माना है.

Rohit Sharma को टॉस जीतने के बाद करनी चाहिए थी बल्लेबाजी: मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताया कि मुझे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पहले गेंदबाजी करने का फैसला समझ नही आया. पिच को देखकर लग रहा था कि ये पहले बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और तीसरे दिन से इस पर दरार पड़ जाएगी, जिसके बाद ये स्पिनर्स की मददगार हो जाएगी.

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान मैथ्यू हेडन ने कहा कि

“मैं काफी सरप्राइज हूं कि रोहित ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. मुझे लगा कि रोहित ने यह फैसला वेदर को देखते हुए लिया है. पिछले दो हफ्ते में यहां पर 12 इंच के आसपास बारिश हुई है.”

मैथ्यू हेडन ने मैच से पहले भी भविष्यवाणी की थी कि अगर भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम इंडिया इस बार फिर गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ेगी और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी.

पहली पारी में 7 विकेट पर 407 रन बना चुकी है ऑस्ट्रेलिया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी ने किया था, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने दोनों को जल्दी समेटकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने भी मार्नस लाबुशेन का विकेट झटककर भारत को तीसरी सफलता दिला दी.

हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मैच को भारत से दूर किया. एक तरफ स्मिथ ने जहां धीमी पारी खेलते हुए 101 रन बनाए, वहीं दूसरे तरफ ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में 152 रनों की पारी खेली. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज 45 रन बनाकर नाबाद हैं, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना चुकी है.

वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 तो नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता हासिल हुई है. अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कहीं गलत न साबित हो जाए और टीम इंडिया को इसका खामियाजा हार से चुकाना पड़े.

ALSO READ: IND vs AUS: चेतावनी के बाद भी नही सुधरे रोहित शर्मा, गाबा में फिर कर बैठे हैं गलती, टीम इंडिया को हार से भुगतना होगा खामियाजा