IND vs AFG: रोहित-विराट को मौका नहीं, यह खिलाड़ी कप्तान, अफगानिस्तान टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs AFG: रोहित-विराट को मौका नहीं, यह खिलाड़ी कप्तान, अफगानिस्तान टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

इस साल की तरह ही टीम इंडिया का शेड्यूल अगले साल भी काफी ज्यादा बिजी है। आईपीएल के समापन के बाद ही भारत को इंग्लैंड का दौरा कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वही जून 2026  टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच खेलना है। जिसकी रूपरेखा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद पूरी तरीके से साफ हो जाएगी। वहीं भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन से टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम के कप्तान को लेकर के एक बड़ी पिक्चर क्लियर होने की उम्मीद की जा रही है।

कप्तान को लेकर बना टीम में संशय

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान कौन होगा। यह पूरी तरह से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर निर्भर करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ अगर कोहली और रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो दोनों ही खिलाड़ियों को आगामी टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है। लेकिन अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज से पहले यह खबर भी सामने आ रही हैं कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा रेड बॉल के इस क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर देंगे। ऐसे में रोहित की जगह टीम में कौन सा खिलाड़ी कप्तानी संभालता हुआ नजर आएगा।

इस खिलाड़ी को मिल सकती हैं कप्तानी की जिम्मेदारी

टीम से संन्यास लेने की स्थिति में या रोहित के ख़राब प्रदर्शन को देख टीम से बाहर करने की स्थिति में हार्दिक को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं। हार्दिक चोट से पूरी तरह फिट हैं और फ़िलहाल आईपीएल में भी इस खिलाडी का जलवा देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में बीसीसीआई बड़ा फैसला लेते हुए हार्दिक को टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती हैं। वही जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने के ज्यादा मौके है.

अफगानिस्तान के खिलाफ 2026 ऐसी हो सकती है भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

ALSO READ:IND VS BAN: ईशान किशन-करुण नायर फिर बाहर, सिराज की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम