Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए हर्षित राणा की वापसी, 16 सदस्यीय भारतीय टीम हुआ ऐलान

IND VS AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए हर्षित राणा की वापसी, 16 सदस्यीय भारतीय टीम हुआ ऐलान
IND VS AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए हर्षित राणा की वापसी, 16 सदस्यीय भारतीय टीम हुआ ऐलान

IND VS AFG : क्रिकेट के मैदान में रेड बॉल के क्रिकेट को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। जिसमें अगर बात भारतीय टीम की करें तो भारतीय टीम के खिलाड़ी भी रेड बॉल के क्रिकेट को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं और इस साल तो रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद जहां युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के सचिव ने ज्यादा युवा खिलाड़ियों को टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया है। हालांकि भारत को इंग्लैंड के बाद अफगानिस्तान के साथ भी एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।

अफगानिस्तान के खिलाफ गिल होंगे टीम के कप्तान

रोहित शर्मा के टेस्ट फॉरमैट से रिटायरमेंट लेने के बाद गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम एक नए युग की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में गिल ने कप्तान के रूप में डेब्यू करते हुए न सिर्फ जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बल्कि रिकॉर्ड से के हिसाब से उन्होंने अब तक चार शतक सहित 722 रन बना दिए हैं। जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है तो वही गिल इस प्रदर्शन के साथ ही  टीम इंडिया के भविष्य के नेता के रूप में उभरे हैं

अफगानिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

गिल की कप्तानी के साथ जहां ऋषभ पंत एक बार फिर से उप कप्तान का पदभार संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं अगर अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की बात करें तो ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल के कंधों पर होगी। जबकि टीम में साईं सुदर्शन के साथ करुण नायर को भी मौका मिलेगा।

इसमें अभिमन्यु मिश्रण के साथ ध्रुव जुरैल रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर कुलदीप यादव जैसे नाम भी शामिल है। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों के चयन पर भी खास ध्यान रखा गया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, नीतीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव।

Read More : IND VS ENG: अंतिम टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI फाइनल, 4 बड़े बदलाव, गिल ने अपने जिगरी यार को किया कुर्बान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...