IND U-19 VS ENG U-19: भारत की अंडर -19 टीम भी समय इंग्लैंड के दौरे पर है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को अपने नाम करने वाली भारतीय अंडर -19 टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से शुरू हो जाएगा।
हालांकि इस टेस्ट सीरीज में एक मुकाबले चार दिन का होने वाला है और दोनों ही टीम में पहले मुकाबले में केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में एक दूसरे के आमने-सामने भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होगी, लेकिन इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ कैसी होगी IND U-19 की टीम । कौन से खिलाड़ी निभाएंगे सलामी बल्लेबाज की भूमिका आगे डालते हैं एक नजर।
ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं IND U-19 के दो सितारे
दरअसल IND U-19 VS ENG U-19 इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वही टीम हिस्सा ले रही है। जिसने वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी। हालांकि बाद अगर पहले टेस्ट मुकाबले की करें तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है।
एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष ही ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की आक्रामक ओपनिंग न सिर्फ टीम को मजबूती देने का काम करती है। टीम को एक अच्छी शुरुआत भी मिलती है।
टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जहां अभिज्ञान को बाहर का रास्ता दिखाया गया था तो वही पहले टेस्ट के लिए उनकी प्लेइंग 11 में वापसी संभव नजर आ रही है भारतीय बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो इनके अलावा विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, कनिष्क चौहान भी शामिल होने वाले हैं। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में अमरीश। दीपेश। अनमोल जीत, युद्धजीत और नमन के हाथों में गेंदबाजी रहने वाली है।
रेड बॉल क्रिकेट वैभव के लिए बड़ी चुनौती
T20 फॉर्मेट से लेकर वनडे फॉर्मेट में खुद को साबित करने वाले वैभव सूर्यवंशी के लिए रेड बॉल क्रिकेट एक बहुत बड़ा मौका है। खुद को क्रिकेट के मैदान में साबित करने का। क्रिकेट के दोनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वैभव को एक बार फिर से रेड बॉल क्रिकेट में ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है। हालांकि वैभव के लिए भी रेड बॉल क्रिकेट में खुद को साबित करने का यह काफी अच्छा और बड़ा मौका होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
आयुष ,वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, कनिष्क चौहान, आईएस अमरीश, दीपेश देवेंद्रन, अनमोल जीत सिंह, युद्धजीत गुहा, नमन पुष्पक।
Read More: इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए Team India के दरवाज़े, पहले रोहित और अब गौतम गंभीर बर्बाद कर रहे करियर