टॉम लाथम 

भारतीय टीम 12 साल बाद अपने घर में ही रोहित शर्मा और गंभीर के नेतृत्व में होम सीरीज हार गयी है. न्यूजीलैंड जो हाल ही में श्रीलंका से हार का सामना कर के भारत आई थी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को हार के साथ WTC में नुकसान भी झेलना पड़ा. भारतीय टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने बयान दिया.

बता दें, न्यूजीलैंड इस बार हर मामले में भारत से आगे रही. उनकी जबरदस्त फील्डिंग जिसकी वजह से पंत को रन आउट किये. स्पिन गेंदबाजी में भारत के स्पिनर से बेहतरीन प्रदर्शन किये. वही बल्ल्लेबाजी में भारत से बेहतरीन फॉर्म दिखे. इस मैच में जीत हासिल करने के बाद  टॉम लाथम ने अपना बयान दिया.

जीत के बाद बोले कप्तान टॉम लाथम, कहा- ‘भारत को भारत में हराने..

सीरीज जीतने के बाद कप्तान टॉम लाथम ने अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि, “यह सचमुच स्पेशल फीलिंग है. इस पद पर होने पर गर्व है. पूरी टीम का प्रयास और सबके योगदान का बेहतरीन उदाहरण है. जब आप यहां आते हैं तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. शुरुआत में बोर्ड पर रन बनाना वास्तव में महत्वपूर्ण था. मिच सैंटनर का श्रेय देना  होगा। वह शानदार था. वह लंबे समय से टीम में हैं और आखिरकार उन्हें ब्रेक मिला और उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है। यह अपने बेसिक्स पर टिके रहने और लंबा गेम खेलने की कोशिश के बारे में था”

“भारत अचानक तेजी से आगे बढ़ा”

भारत न जल्दी विकेट गिरने के बावजूद रन बनाने में जुटे रहे. वही न्यूजीलैंड को जल्दी ही ऑलआउट भी किया जिसको लेकर टॉम लाथम ने कहा कि,

“दोनों सतहें अलग-अलग हैं, हमें अनुकूलन की जरूरत है और हमने यह बहुत अच्छे से किया है। कल रात हमने जिस तरीके से खेला – खुद को फ्रंटफुट पर रखने के लिए – वह बहुत बढ़िया था. आज सुबह फिलिप्स ने जिस तरह से खेला वह वास्तव में महत्वपूर्ण था. हम जानते थे कि भारत जोरदार प्रदर्शन करने वाला है. इस बात का एहसास नहीं था कि वे इतनी तेजी से आगे आने वाले थे, लेकिन हम मध्य सत्र में सफलता हासिल करने में कामयाब रहे. आखिरी दो विकेट लेने में काफी समय लग गया लेकिन जब टिम ने कैच लिया तो हमें बहुत खुशी हुई.”

ALSO READ:IND vs NZ: सरफराज-गिल बाहर, केएल को मौका, नितीश रेड्डी की एंट्री, तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 फाइनल