australia playing xi team india icc ct 25
जेक फ्रेजर मैक्गर्क और ट्रैविस हेड करेंगे पारी की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया ने किया भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) से सेमीफाइनल में होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट के लिहाज से बेहद कमजोर नजर आ रही है, क्योंकि टीम के कई बड़े खिलाड़ी इस बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा नही हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के चोटिल होने की वजह से टीम की कमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथो में है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट में एक नई टीम के साथ मैदान पर उतरी है, ऐसे में आइए जानते हैं भारत (Team India) के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रैविस हेड करेंगे पारी की शुरुआत

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पारी की शुरुआत ट्रैविस हेड और मैथ्यू शार्ट करते हुए नजर आते थे, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ वर्षा प्रभावित मैच में शार्ट चोटिल हो गये और उन्हें बाकी बचे टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से बाहर होना पड़ा, ऐसे में उनकी जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नही रहा है, उन्होंने फरवरी 2024 में अपना वनडे डेब्यू किया था, तब से अब तक कुल 7 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 98 रन निकले हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे और ऑस्ट्रेलियाई पारी को एक बड़ी शुरुआत देने में मदद करेंगे.

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मौका

ऑस्ट्रेलिया के सबसे विश्वासपात्र खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे. वहीं नंबर 5 की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पोजीशन पर जोश इंगलिस नजर आने वाले हैं, जो टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए भी नजर आयेंगे. वहीं नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी दिख सकते हैं, तो नंबर 7 पर आलराउंडर की भूमिका में ग्लेन मैक्सवेल नजर आयेंगे.

वहीं बात करें गेंदबाजी की तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भी न्यूजीलैंड की तरह 3 तेज गेंदबाजों के साथ जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वार्शिस और नाथन एलिस 3 तेज गेंदबाज होंगे, वहीं एडम जाम्पा एक मात्र अनुभवी और फुल टाइम स्पिनर होंगे, जिनका साथ ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ दे सकते हैं, जो भारतीय (Team India) बल्लेबाजो को फंसाने का काम कर सकते हैं.

Team India के खिलाफ ICC Champions Trophy 2025 सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की सम्भावित प्लेइंग 11

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन.

ALSO READ: “इस आईपीएल सीजन में मै चैलेंज… KKR का कप्तान बनने के बाद अजिंक्य रहाणे ने दिया पहला रिएक्शन, कही ये बात