IND A vs AUS A: भारतीय ए टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है. जहां दोनों देशों के बीच 2 मैचों की 4 दिवसीय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 107 रनों के निजी स्कोर पर आलआउट हो गई है. भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु इश्वरन (Abhimanyu Easwaran) और ईशान किशन (Ishan Kishan) कुछ खास नही कर सके हैं.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही, ऑस्ट्रेलिया ने पूरी भारतीय टीम (Team India) को मात्र 47.4 ओवर में 107 रनों पर आलआउट कर दिया है.
Team India: देवदत्त पड्डीकल, साईं सुदर्शन और नवदीप सैनी ही बना सके दोहरे अंक में स्कोर
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद अभिमन्यु इश्वरन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भारत के लिए पारी की शुरुआत किया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपना खाता भी नही खोल सके और पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गये.
इसके बाद अभिमन्यु इश्वरन सिर्फ 7 रन बनाकर लौट गये. इसके बाद साईं सुदर्शन और देवदत्त पड्डीकल के बीच छोटी साझेदारी हुई. साईं सुदर्शन ने जहां 21 रन बनाए वहीं रजत पाटीदार ने 36 रनों की पारी खेली. इन बल्लेबाजों के अलावा नवदीप सैनी ही सिर्फ 23 रन ही बना सके.
ईशान किशन, अभिमन्यु इश्वरन और ईशान किशन फ्लॉप
भारतीय टीम (Team India) को ईशान किशन और अभिमन्यु इश्वरन के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से काफी उम्मीदे थीं, लेकिन इन सभी ने भारत को बेहद निराश किया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ जहां अपना खाता भी नही खोल सके, वहीं ईशान किशन सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा अभिमन्यु इश्वरन भी सिर्फ 7 रनों का ही योगदान दे सके.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेंडन डोगेट ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. ब्रेंडन डोगेट की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया के मीडियम प्रेशर हैं. उनके सामने भारतीय टीम बेबस नजर आई, उन्होंने साईं सुदर्शन, देवदत्त पड्डीकल, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार और प्रसिद्ध कृष्णा का विकेट झटका.